Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मंईयां सम्मान योजना को लेकर BJP में बौखलाहट', JMM नेता बोले- काम में रुकावट पैदा करना इनका काम

    Updated: Tue, 13 May 2025 06:00 AM (IST)

    Jharkhand Politics झामुमो ने भाजपा पर मंईयां सम्मान योजना को लेकर बौखलाहट का आरोप लगाया है। झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ विका ...और पढ़ें

    महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा को घेरा। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सोमवार को भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं का काम सिर्फ अवरोध और भ्रम पैदा करना है।

    महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि रोज कार्यालय में बैठकर अनाप-शनाप और भ्रामक बातें कहने के बावजूद भाजपा के नेताओं को रचनात्मक राजनीति करना चाहिए।

    भाजपा जनादेश का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा को यह समझ लेना चाहिए कि जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने के लिए चुना है, ना कि रोज सिर्फ निराधार आरोप लगाने के लिए।

    भाजपा नेताओं में बौखलाहट

    भाजपा नेताओं की राजनीति केवल भ्रम फैलाने और अवरोध पैदा करने तक सीमित हो गई है। मंईयां सम्मान योजना को लेकर भाजपा नेता बौखलाहट में हैं। वे गलत आरोप लगा रहे हैं। उनके नेताओं को राज्य की 60 लाख माताओं-बहनों के चेहरे पर मुस्कान नहीं दिखती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को बताना चाहिए कि अगर उन्हें चिंता थी तो अपने शासनकाल में महिलाओं के लिए योजनाएं क्यों नहीं लागू की?

    हेमंत सरकार बिना भेदभाव के कर रही काम

    भाजपा नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि हेमंत सरकार ने बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन किया है।

    सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस योजना के दुरुपयोग को रोके, ताकि इसके पात्र लाभुकों को उसका हक मिल सके। भाजपा का उद्देश्य विकास कार्यों में बाधा डालना है।

    विनोद पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं और यह भाजपा के नेताओं को पच नहीं रहा है।

    उनके गलत प्रचार युद्ध से सरकार विचलित होने वाली नहीं है। सरकार राज्य के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand News: 14 अप्रैल से शुरू होगा झामुमो का केंद्रीय महाधिवेशन, बनेगी पार्टी की आगामी रणनीति

    झारखंड के लोगों को मानसून से पहले 3 महीने का राशन देगी सरकार, मंत्री इरफान अंसारी ने बताई वजह