Jharkhand Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर CPI(M) का बड़ा एलान, झारखंड में इस सीट से लड़ेगी चुनाव
लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों में सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी है। सभी अपने-अपने पार्टियों को मजबूत करने में जुटी है। ऐसे में माकपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है। पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य ने कहा कि इस बार सभी दल मिलकर व एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्हें एक सीट मिलेगा ही मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, रांची। माकपा CPI(M) की पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद वृंदा करात ने बुधवार को रांची स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान घोषणा की है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ वाम दल मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। आईएनडीआई गठबंधन में पार्टी राजमहल सीट पर चुनाव लड़ने का दावा करेगी।
2019 के चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने के सवाल पूछे जाने पर वृंदा करात ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा। सभी दल मिलकर व एकजुट होकर भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे। उन्हें एक सीट मिलेगा ही मिलेगा।
'विधानसभा में पार्टी का कद बढ़ेगा'
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में भी गठबंधन दल के सदस्य मिलकर भाजपा के विरोध में लड़ रहे हैं। वाम दल राजस्थान में 17, मध्य प्रदेश में चार व छत्तीसगढ़ में तीन सीट पर लड़ रहे हैं। विधानसभा में पार्टी का कद बढ़ेगा।
राज्य के ज्वलंत मुद्दों में वृंदा करात ने राज्य में लग रहे स्मार्ट मीटर पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जो अनुभव सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार स्मार्ट मीटर से बिजली के अधिक बिल आ रहे हैं, जिसका भार गरीब जनता पर पड़ रहा है।
'स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग की'
ये मीटर बड़े चोरों का साथ देने के लिए लगे हैं। इसका उनकी पार्टी विरोध करेगी और सरकार से इस पर रोक लगाने के लिए कहेगी। वृंदा करात ने मोदी सरकार से जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने की भी मांग की है।
इससे पहले माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में राज्य में कानून-व्यवस्था की चरमराती स्थिति पर चिंता व्यक्त किया है और इस पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार को ठोस कदम उठाने के लिए कहा गया है।
'आबुआ आवास योजना की सराहना की'
माकपा राज्य कमेटी ने एचइसी को बचाने के लिए 'एचइसी बचाओ' मजदूर जन संघर्ष समिति के आंदोलन का समर्थन किया है और मजदूरों तथा अधिकारियों का बकाया 20 माह का वेतन भुगतान की मांग की है।
माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अबुआ आवास योजना की सराहना की और कहा कि यह बेहतर योजना है, लेकिन सार्थक तभी होगी, जब इसे धरातल पर उतरा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता सुफल महतो ने की।
फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुट होने का किया आह्वान
पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने इजराइल-हमास युद्ध पर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि अविलंब युद्ध विराम होना चाहिए।
मानवीय आधार पर फिलिस्तीन की घेराबंदी खत्म होनी चाहिए और इसके लिए सबको एकजुट होकर अपनी मांग रखनी चाहिए। इसके लिए पूरे राज्य में अभियान चलाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन सरकार को बड़ा झटका, NCP विधायक कमलेश सिंह ने समर्थन लिया वापस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।