Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: होली से पहले स्वास्थ्य विभाग के इन कर्मचारियों की गई बल्ले-बल्ले, बढ़ी 5 हजार सैलरी; एरियर भी मिलेगा

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 09:48 PM (IST)

    सैलरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। झारखंड सरकार ने बहुद्देश्यीय कार्यकर्ताओं के मानदेय में 5000 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 20000 रुपये की जगह 25000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। यह वृद्धि 1 सितंबर 2024 से प्रभावी होगी और कर्मचारियों को एरियर का भुगतान भी किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसे होली और रमजान का तोहफा बताया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, रांची। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बहुद्देश्यीय कार्यकर्ताओं (एमपीडब्ल्यू) के मानदेय में पांच हजार रुपये की वृद्धि की गई है।

    अब उन्हें 20 हजार रुपये मासिक की जगह 25 हजार रुपये का भुगतान होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इसका लाभ एक सितंबर 2024 की तिथि से ही मिलेगा। ऐसे में इन स्वास्थ्य कर्मियों को एरियर का भुगतान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मानदेय बढ़ाने पर कहा है कि राज्य सरकार ने कर्मियों को होली और रमजान का तोहफा देने का काम किया है।

    यह एमपीडब्ल्यू कर्मियों की मेहनत का सम्मान भी है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री और विभागीय पदाधिकारियों के प्रति आभार भी प्रकट किया। इधर,

    लंबे समय से मानदेय वृद्धि की हो रही थी मांग

    एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने सरकार के इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग हो रही थी, लेकिन अब सरकार ने इसपर निर्णय लिया है।

    सरकार की यह पहल झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कर्मियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

    बताते चलें कि बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता मलेरिया उन्मूलन के लिए सैंपल लेने के अलावा कई अन्य स्वास्थ्य योजनाओं में अपनी भूमिका निभाते हैं।

    विधायक ने उठाया स्वास्थ्य विभाग का मामला

    • सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने बुधवार को विधानसभा के शून्य काल में टंडवा व गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा के नहीं रहने का मामला उठाया।
    • उन्होंने कहा सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के टंडवा व गिद्धौर प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा की स्थित ठीक नहीं है। भवन तो बना दिए गए। परंतु सुविधा आज तक बहाल नहीं किया गया।

    समय पर ड्यूटी नहीं आने पर चिकित्सकों का कटेगा वेतन

    जमशेदपुर के परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में अब सभी चिकित्सकों को समय पर ड्यूटी आना होगा। इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने सख्त निर्देश जारी किया है।

    उन्होंने कहा है कि बीते दिनों एसडीओ के निरीक्षण में कई चिकित्सक अपने-अपने ड्यूटी से गायब मिले थे, जो गंभीर विषय है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    चिकित्सकों को समय पर नहीं पहुंचने और ड्यूटी से गायब होने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर पूर्व में कई मरीजों ने शिकायत भी किया है।

    ऐसे में यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो चिकित्सक ड्यूटी स्थल पर देरी से पहुंचेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    इसकी निगरानी सिविल सर्जन खुद करेंगे। उन्होंने कहा कि चेतावनी देने के बावजूद भी अगर सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों का वेतन कटेगा।

    यह भी पढ़ें-

    कल्पना बोलीं- 1.36 लाख करोड़ देना ही होगा, नीरा ने कहा- हमने हाथी उड़ाया... आपसे चिड़िया भी नहीं उड़ी

    झारखंड में नौकरियों की भरमार! जारी हुआ एक और नोटिफिकेशन, यहां पढ़ें डिटेल