Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: नगड़ी में किसान को मारी गोली, रिम्स में ट्रॉली पर इलाज के लिए 9 घंटे तक करना पड़ा इंतजार

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 05:27 PM (IST)

    रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में किसान राजकुमार महतो को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घायल किसान को रिम्स में भर्ती कराया गया जहां इलाज में देरी के कारण उनकी हालत गंभीर बनी रही।

    Hero Image
    रिम्स के ट्रामा सेंटर के बाहर इलाज के इंतजार में घायल व स्वजन l

    जागरण संवाददाता, रांची/ नगड़ी। नगड़ी थाना क्षेत्र के साहेर गांव में रविवार को सुबह अज्ञात अपराधियों ने साहेर सेमर टोली निवासी किसान राजकुमार महतो को उसके खेत में ही गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    रविवार को नगड़ी बाजार होने के कारण सुबह पौने पांच बजे किसान राजकुमार महतो अपने खेत में नेनुआ तोड़ रहा था। तभी वहां दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी पहुंचे और बसिला गांव जाने का रास्ता पूछने लगे।

    राजकुमार बोला कि इधर रास्ता नहीं है तो अपराधी उससे उलझ गए और रिवाल्वर निकाल कर राजकुमार को गोली मार दी। गोली लगने के बाद राजकुमार महतो ने एक अपराधी को पकड़ा और चिल्लाने लगा, तब अपराधी पिस्तौल के बट से राजकुमार के सिर में मारकर भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल होने से पूर्व राजकुमार ने एक अपराधी को बगल के खेत से एक तरबूज उठाकर अपराधी को मारा और बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा। ग्रामीण उसकी आवाज पर दौड़े ही थे कि हड़बड़ी में अपराधी अपनी बिना नंबर एक पल्सर मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भाग गए। जिसे नगड़ी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

    नगड़ी पुलिस वहां पहुंची और घायल राजकुमार महतो को रिम्स में भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। रांची रिम्स के आईसीयू में इलाज चल रहा है। घटना के बाद नगड़ी पुलिस ने पूछताछ के लिए साहेर गांव के ही दो लोगों को थाने में लाई है।

    उसने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व घर में किसी से झगड़ा हुआ था तब उसे जान से मरवाने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    वहीं, दूसरी ओर राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में लाइफलाइन कहे जाने वाले रिम्स में इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं होने के दावे किए जाते हैं। इस दावे की सच्चाई भी समय-समय पर उजागर होती रहती है। दिन यदि रविवार का हो तो पूरा इमरजेंसी विभाग जूनियर डॉक्टरों के हवाले होता है।

    रविवार को सुबह सात बजे से पहले गोली से घायल नगड़ी से किसान को रिम्स लाया गया था। उसके पेट के ऊपरी हिस्से में गोली धंसी हुई थी। उसे इमरजेंसी विभाग के बाहर ट्रॉली पर लेटा दिया गया। सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक इलाज के लिए ट्राली पर लेटे-लेटे इलाज शुरू होने का इंतजार करता रहा।

    मरीज पड़ा रहा, डॉक्टरों ने कहा खतरा नहीं 

    कई घंटे तक घायल को ट्रॉली पर पड़ा देख जब जूनियर डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोई खतरे की बात नहीं है। अभी जांच की जा रही है। उसके बाद सर्जरी की तैयारी होगी। जिस मरीज को खतरे से बाहर बताया गया उसे शाम करीब चार बजे के आसपास आईसीयू में भर्ती कराया जा सका।

    करीब नौ घंटे तक मरीज इमरजेंसी के एक कोने में ट्रॉली में पड़ा रहा। इस अवधि में उसे दवा तक नहीं मिल सकी और न ही स्लाइन चढ़ाया गया। जबकि ये काम सीखने वाले कथित जूनियर डॉक्टर अपनी ड्यूटी बजा रहे थे।

    व्यवस्था देख निदेशक कई बार लगा चुके हैं फटकार

    अपने औचक निरीक्षण के दौरान इस तरह के गैर जिम्मेदार रवैये को देख कई बार रिम्स निदेशक फटकार भी लगा चुके हैं। ट्रामा सेंटर में मरीज के आने के साथ ही उपचार शुरू होना चाहिए। इस घायल किसान का प्राथमिक उपचार नगड़ी क्षेत्र स्थित आर्ची ट्रस्ट हॉस्पिटल में ही किया गया।

    स्थिति गंभीर बताकर सुबह छह बजे ही रिम्स रेफर कर दिया। इसके बावजूद इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। उसके स्वजन दिनभर परेशान रहे। उनके सामने कोई विकल्प नहीं था।

    मालूम हो कि पिस्का नगड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को किसान राजकुमार महतो को गोली मारी गई थी। राजकुमार महतो को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

    मरीज को रिम्स में जैसे ही भर्ती किया गया उसका इलाज शुरू कर दिया गया था। यूनिट हेट डॉ. पंकज बोदरा खुद मरीज को देखे और उनकी पूरी रिपोर्ट देखकर उन्हें सर्जरी आईसीयू में भर्ती कराया गया। मरीज को लगी गाेली हार्ट के पास पहुंच गई थी, जिस वजह से उसे भर्ती कर बार-बार जांच के लिए लाना-ले जाने में दिक्कत होती, इस वजह से मरीज को ट्रॉली में ही रखा गया था। शाम को भर्ती होने के बाद दवाएं चल रही है। सोमवार को सीटीवीएस विभाग के साथ परामर्श कर सर्जरी की प्लानिंग की जानी है। - डॉ. राजीव रंजन, पीआरओ, रिम्स

    यह भी पढ़ें-

    Jamshedpur News: जमशेदपुर में बढ़ रहा नशीली दवाइयों की खरीद-बिक्री का नेटवर्क, सामने आए चौंकाने वाले कई मामले

    Ranchi News: मोबाइल के लिए हुआ झगड़ा, 2 सगी बहनों ने खाया जहर