Jharkhand News: शिक्षक की लापरवाही से क्लासरूम में बंद रही 5 साल की बच्ची, दो घंटे तक रोती रही
रांची के चान्हो में एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई। छुट्टी के बाद पांच साल की निशिता कुमारी क्लासरूम में बंद हो गई। उसके परिजनों ने उसे दो घंटे बाद खोजा। बच्ची के चाचा ने कमरे से सिसकने की आवाज सुनकर उसे खिड़की से बाहर निकाला। प्रधानाचार्य ने घटना के लिए बच्चों को जिम्मेदार ठहराया।

जागरण संवाददाता, चान्हो। थाना क्षेत्र के बरहे गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही के कारण शुक्रवार को छुट्टी के बाद पांच साल की एक छात्रा निशिता कुमारी क्लास रूम में अंदर दो घंटे तक बंद रही।
बताया गया कि छात्रा के बाहर निकलने से पहले ही शिक्षकों ने क्लास रूम में बाहर से ताला बंद कर अपने घर चले गए जिसके चलते बच्ची अकेले ही अंदर रह गई थी।
छात्रा के पिता मुनेश गोप के अनुसार निशिता कुमारी व जुड़वा बच्ची के साथ राजकीय मध्य विद्यालय बरहे में पहली कक्षा में पढ़ती है, वह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी स्कूल गई थी।
दोपहर तीन बजे छुट्टी होने के बाद एक बच्ची तो घर वापस आई लेकिन काफी देर बाद जब निशिता घर वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोगों को चिंता हुई और सभी उसकी खोजबीन करने लगे।
करीब दो घंटे तक उसका कोई पता नहीं चल पाया। बाद में स्कूल के निकट ही बांध कर रखे बकरी को लाने गए बच्ची के चाचा ने स्कूल के कमरे से बच्चे की सिसकने की आवाज सुनी।
उसने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने किसी तरह खिड़की खोलकर क्लास रूम के अंदर देखा तो बच्ची वहां सुस्त पड़ी हुई थी। बाद में खिड़की से ही निशिता को किसी तरह कमरे से बाहर निकाला गया।
इधर मामले के संबंध में पूछने पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य गन्ना उरांव ने कहा कि छुट्टी के बाद बच्चों ने क्लास रूम में ताला बंद किया था जिसके चलते गलती हो गई।
यह भी पढ़ें- झारखंड में खुदरा शराब दुकानों का संचालन करेगी JSBCL, झारखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें- झारखंड में गोप समाज के 40 लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने वाला ग्रामीण मुंडा होगा बर्खास्त, DC ने दिए आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।