प्लस टू स्कूलों में 3080 शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति
50 फीसद पदों पर सीधी भर्ती होगी। इतने ही पद माध्यमिक स्कूलों में तीन वर्ष सेवा देने वाले शिक्षकों के लिए आरक्षित होंगे।

राज्य ब्यूरो, रांची। हाल ही में हाई स्कूलों से प्लस टू में अपग्रेड किए गए 280 प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गुरुवार को इन स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की अनुशंसा भेजी दी। इसके तहत प्रत्येक स्कूलों में ग्यारह-ग्यारह अर्थात कुल 3,080 शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
कुल पदों में 50 फीसद पदों पर सीधी भर्ती होगी, जबकि इतने ही पद माध्यमिक स्कूलों में तीन वर्ष तक सेवा देने वाले शिक्षकों के लिए आरक्षित होंगे। दोनों कोटि में नियुक्ति प्रक्रिया एक साथ शुरू होगी तथा दोनों के लिए कॉमन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवश्यक योग्यता में संबंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसद अंक के साथ स्नातकोत्तर के साथ-साथ बीएड की डिग्री अनिवार्य किया गया है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य अंक प्रतिशत 45 निर्धारित किया है। कुल पदों से पंद्रह गुणा अधिक आवेदन आने पर प्रारंभिक परीक्षा भी होगी।
इतने आवेदन नहीं आने पर सिर्फ मुख्य परीक्षा होगी। यह परीक्षा दो पत्रों की होगी तथा इसमें ऋणात्मक अंक नहीं होगा। पहला पत्र सामान्य ज्ञान व हिंदी भाषा का होगा, जिसमें 33 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा। दूसरा पत्र संबंधित विषय का होगा। इसमें भी न्यूनतम 50 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 45 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में इन स्कूलों का अपग्रेडेशन हाई स्कूलों से प्लस टू स्कूलों में हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।