बाबूलाल मरांडी ने मांगा सीएम रघुवर दास का इस्तीफा
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि चुनाव आयोग राज्य सभा चुनाव को रद करे और फिर से चुनाव कराए।

धनबाद, जेएनएन। राज्य सभा चुनाव में हुई गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, अनुराग गुप्ता और मुख्यमंत्री के सलाहकार अजय कुमार पर गड़बड़ी करने की बात समाने आई है। इसके बावजूद भी इन लोगों पर सरकार के स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसका साफ मतलब है कि सरकार इन्हें बचाना चाहती है। राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास गड़बड़ी के लिए इस्तीफा दें। यदि वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो राजपाल अपने अधिकारों को प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री को हटाएं। यह बातें गुरुवार को धनबाद परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही।
बाबूलाल ने कहा कि चुनाव आयोग की रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि राज्य सभा चुनाव मे किसी प्रकार से सेटिंग की गई थी। इस गड़बड़ी का पुख्ता सबूत विपक्ष ने चुनाव आयोग को समर्पित किया था। आयोग ने इन तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की। सरकार को चाहिए था कि तत्काल इन्हें पद से हटाते हुए इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री भी जिम्मेदार हैं। चुनाव आयोग राज्य सभा चुनाव को रद करे और फिर से चुनाव कराए। 2012 में भी ऐसा मामला सामने आने पर फिर से चुनाव कराया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।