Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: रांची में जुआ के अड्डे पर छापेमारी, 14 पुलिसकर्मी समेत 20 गिरफ्तार; साढ़े तीन लाख रुपये बरामद

    By prince kumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 09:09 PM (IST)

    झारखंड की राजधानी रांची में जुआ के अड्डे पर प्रशासन ने छापा मारा। इस दौरान 14 पुलिसकर्मी समेत 20 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि इनके पास से साढ़े लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। सभी आरोपितों से गोंदा थाना में पूछताछ जारी है। दरअसल एसएसपी चंदन सिन्हा जुआ के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं।

    Hero Image
    रांची में जुआ के अड्डे पर छापेमारी, 14 पुलिसकर्मी समेत 20 गिरफ्तार; साढ़े तीन लाख रुपये बरामद

    जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी रांची में गोंदा थाना पुलिस ने मिसिर गोंदा में छापेमारी कर जुआ खेलने के आरोप में 14 पुलिसकर्मी समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी से गोंदा थाना में पूछताछ की जा रही है।

    एसएसपी चंदन सिन्हा जुआ के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। एसएसपी को सूचना मिली थी कि मिसिर गोंदा में बड़े पैमाने पर जुए का खेल चल रहा है। एसएसपी ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी करने का आदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम जब मिसिर गोंदा इलाके में छापेमारी करने पहुंची तो जुआ खेल रहे पुलिसकर्मियों को कोई फर्क नहीं पड़ा। छापेमारी करने गई टीम के साथ पुलिसकर्मी उलझ गए। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना ले आया गया।

    पुलिस ने आरोपितों के पास से साढ़े तीन लाख रुपये और आठ बंडल ताश बरामद किया है। सभी आरोपितों को सोमवार की सुबह जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार होने के बाद आरोपितों ने कई जगहों से पैरवी कराकर बच निकलने का प्रयास किया। मिसिर गोंदा में प्रतिदिन जुआ का खेल होता था।

    सुबह से शाम तक थाने में लगा रहा जमावड़ा

    गोंदा थाना में सुबह से लेकर शाम तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। पकड़े गए आरोपितों को छुडाने के लिए कई लोग थाना में जमे थे। लेकिन पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को हाजत में बंद कर दिया।

    शहर के कई इलाकों में जुए का खेल चलता है। विशेष रूप से धुर्वा, पिठौरिया, लालपुर, कांटाटोली और सुखदेव नगर इलाके में जुए का खेल चलता है।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया ट्वीट

    बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि रांची के गोंदा थाने क्षेत्र में कल देर रात पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग जुआ खेलते पकड़े गए हैं। ये पुलिसकर्मी खुद भी जुआ खेल रहे थे और खेलवा भी रहे थे। इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि इनमें से कुछ पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत हैं और इस बात को पूरी तरह से छिपाया गया है। किसी भी तरह से मामले को रफा दफा किया जा रहा।

    जिस राज्य का मुखिया सुबह से रात तक बस चोरी और हेरा-फेरी का गोरखधंधा करने में लगा हो, वहां ठीक उसके नाक के नीचे काम करने वालों को ऐसा अपराध करने का ऑक्सीजन मिलता ही रहता है। जब बॉस ही राज्य के साथ रोज जुआ खेले तो चेले क्यों पीछे हटेंगे। साथ ही साथ यह भी पता लगाना ज़रूरी है कि इस जुआ के आमदनी का पैसा ऊपर कहाँ तक जाता है?

    सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। राजधानी में किसी इलाके में जुआ का खेल होगा तो पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।- चंदन सिन्हा, एसएसपी

    यह भी पढ़ें: चाईबासा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन बंकर किए ध्वस्त; एक IED बरामद कर किया डिफ्यूज

    यह भी पढ़ें: लातेहार में ट्रेलर-बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत; बेटी की हालत नाजुक