लातेहार में ट्रेलर-बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत; बेटी की हालत नाजुक
लातेहार में रविवार को दर्दनाक सड़क हो गया जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं परिवार का एक सदस्य बुरी तरह से घायल है और उसे बेहतर इलाज के रिम्स रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर परिवार घर जा रहे थे। इस दौरान ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंद दिया और आगे निकल गया।
संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ-रांची एनएच 22 मेन रोड पर चितरपुर गांव के पास रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, विजय गंझू उम्र 27 साल पिता बुधन गंझु एवं उसकी पत्नी देवंती देवी उम्र 24 साल एवं उसका बेटा अमृत गंझू उम्र 8 साल की मौत हो गई, जबकि विजय गंझू की छोटी बेटी अंकिता कुमारी तीन वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल को बेहतर इलाज के रिम्स रेफर किया गया
घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अंकिता कुमारी एवं देवंती देवी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ध्रुव कुमार द्वारा देवंती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अंकिता कुमारी का प्राथमिक इलाज करने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि विजय गंझू हेरहंज के हूरटांड अपने ससुराल से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर अनगड़ा, दामोदर थाना चंदवा जा रहे थे। इसी दौरान अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट से स्क्रैप लेकर जा रही ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदते हुए आगे निकल गया, जिससे विजय गंझू एवं उसका बेटा अमृत गंझू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
धक्का मारने के बाद टेलर ने बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटा
ट्रेलर के ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मारने के बाद उसे लगभग 100 मीटर तक घसीटते रहा। हालांकि, बाद में बालूमाथ पुलिस ने उस ट्रेलर को जब्त कर लिया है।
इधर, घायल अंकिता कुमारी को ले जाने के लिए परिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छा नहीं होने के कारण बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने आर्थिक सहयोग कर उसे रिम्स ले जाने में मदद किया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।