Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाईबासा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन बंकर किए ध्वस्त; एक IED बरामद कर किया डिफ्यूज

    झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान तीन बंकरों को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही एक IED बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया गया है। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी सुरक्षाबलों के खिलाफ बड़े साजिश की तैयारी कर रहे थे।

    By Md TaquiddianEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 26 Nov 2023 07:44 PM (IST)
    Hero Image
    चाईबासा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन बंकर किए ध्वस्त;

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। चाईबासा पुलिस ने टोंटो-गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के तीन बंकर को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। साथ ही बंकर से नक्सलियों के सामानों को भी जब्त करने में सफलता मिली है।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अभियान के दौरान गोईलकेरा, टोन्टो थानान्तर्गत तिलाइबेरा और राजाबासा के आस-पास जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में बनाये हुए तीन नक्सली बंकर को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइइडी बम को बरामद किया डिफ्यूज

    नक्सली कैम्प से जरूरी उपयोग के सामान एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है। साथ ही टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम राजाबासा के समीप जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये एक आइइडी बम बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है।

    एसपी ने कहा कि 10 अक्टूबर से ही संयुक्त ऑपरेशन गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेंगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है।

    25 व 26 नवंबर को ऑपरेशन चलाया जा रहा था

    इसी क्रम में 25 व 26 नवंबर को ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जिसमें सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बंकर ध्वस्त कर दिए। इससे पहले जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है।

    इसे लेकर ही चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का संयुक्त दल गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

    नक्सलियों के बंकर से बरामद सामाग्री

    5 किलोग्राम का एक आइइडी बम, बीजीएल-2, एसएलआर बाडीपार्ट-1, एके 47-20 का खाली केस, बीजीएल खाली राउंड-1, सिलाई मशीन-1, प्रिंटर कैटरिज-10, बैटरी 12 वोल्ट-1, दवा और पट्टी-बड़ी मात्रा में, सिंटेक्स 500 लीटर-1, ड्राम 200 लीटर-1, इलेक्ट्रिक तार, कैरी बैग नायलान, त्रिपाल, लैब टेस्ट ट्यूब-5, बेल्ट-1, टिफिन-2, बैटरी-2 समेत अन्य दैनिक उपयोग की सामान शामिल है।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime: चतरा में बुजुर्ग दंपती से क्रूरता, पहले डायन-भूत बताया फिर खंभे से बांधकर पीटा; तीन गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: गुमला में जमीन खोद कर निकाला गया महिला का शव, 5 टुकड़ों में नर कंकाल बरामद; फोरेंसिक के लिए भेजा जाएगा रांची