Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां को घर में किया बंद, सास-ससुर और पत्नी को लेकर पहुंचा महाकुंभ; सरकारी कर्मचारी को SDO ने दिया नोटिस

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 01:19 AM (IST)

    प्रयागराज में महाकुंभ 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है। 26 फरवरी को आखिरी महत्वपूर्ण स्नान है। झारखंड से भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ में नहाने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। रामगढ़ जिले में एक सीसीएल कर्मी वृद्ध मां को घर में बंद कर सास-ससुर और पत्नी के संग प्रयागराज कुंभ नहाने गया। अब सीसीएल कर्मी (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) को नोटिस मिला है।

    Hero Image
    सरकारी कर्मचारी को मिला नोटिस। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, रामगढ़। प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान अपने अंतिम पड़ाव में है। अभी भी भारी मात्रा में लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं।

    वहीं, रामगढ़ के अरगड्डा में एक सीसीएल कर्मी अपनी बीमार और वृद्ध मां को अकेले घर में बंद कर सास-ससुर व पत्नी के साथ कुंभ स्नान करने प्रयागराज चला गया। इस बीच भूख से तड़पती वृद्धा की चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसे घर से बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन-चार दिनों से कमरे में बंद मां की हालत खराब थी। वह भूख से बुरी तरह बेहाल थी। पड़ोसियों ने भोजन देने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जब हंगामा बढ़ा तो बेटा प्रयागराज से वापस लौटा।

    एसडीओ ने सीसीएल कर्मी को दिया नोटिस

    इस बीच मामले पर संज्ञान लेते हुए रामगढ़ जिला प्रशासन ने सीसीएल कर्मी अखिलेश तिवारी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। वहीं, पुलिस ने भी उससे इस संबंध में पूछताछ की है।

    रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने वृद्धा के पुत्र अखिलेश के खिलाफ भरण पोषण अधिनियम के तहत नोटिस भेजा है और उसे 27 फरवरी को उनके न्यायालय में प्रस्तुत होने का आदेश दिया है।

    सीसीएल केंद्रीय अस्पताल नईसराय में वृद्ध संजू देवी का हुआ इलाज।

    एसडीओ ने सीसीएल कर्मी को लिखित रूप से कारण बताने को कहा है और कहा कि क्यों ना आपके विरुद्ध भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के अंतर्गत कार्रवाई शुरू की जाय।

    सीसीएल कर्मी अखिलेश कुमार कुंभ स्नान करने के बाद गुरुवार दोपहर को सीधे सीसीएल केंद्रीय अस्पताल नईसराय पहुंचा। इसके बाद वह रामगढ़ के नई सराय में स्थित सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल से अपनी मां को डिस्चार्ज कराकर बेहतर इलाज के लिए रांची ले गया।

    पुलिस ने भी की पूछताछ

    इसी बीच घटना को लेकर रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने वृद्ध महिला के सीसीएल कर्मी पुत्र और उसकी पत्नी से पूछताछ की। अखिलेश ने बताया कि मां बीमार रहती है, इसलिए भीड़ में मां को कुंभ नहाने के लिए अपने साथ नहीं ले गया। उसने बताया कि वह पर्याप्त खाना-पीना घर में रखकर गया था।

    घर में मां को बंद कर महाकुंभ गया था सीसीएल कर्मी।

    बेटे ने बताया कि दरवाजा-गेट को बंद कर एक चाबी भी मां के पास छोड़ गया था। घटना के संबंध में अखिलेश की बड़ी बहन राजो देवी ने बताया कि पिता बालेश्वर कुम्हार के निधन के बाद सीसीएल ने बालिग होने पर इकलौते पुत्र अखिलेश को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी। मां संजू देवी की देखभाल की जिम्मेदारी अखिलेश पर ही है।

    संजू देवी 65 वर्ष की हो चुकी हैं और कई बीमारियों से पीड़ित हैं। बहन का आरोप है कि शादी के बाद अखिलेश पत्नी के साथ मिलकर मां को प्रताड़ित करता है और मां की ठीक से देखभाल नहीं करता है।

    घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है। घटना की जानकारी मिली है। थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में किसी तरह की लिखित शिकायत मिलती है, तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। - अजय कुमार, एसपी रामगढ़।

    सीसीएल के सभी कर्मियों को माता-पिता का रखना चाहिए ख्याल

    अरगडा सिरका सुभाष नगर में सीसीएल कर्मी द्वारा मां को घर में छोड़कर कुंभ नहाने जाने की घटना की चारों तरफ चर्चा है। इस संबंध में सिरका पीओ दिलीप कुमार से जब जागरण प्रतिनिधि ने सीसीएल कर्मी बेटे द्वारा अपनी मां को घर में छोड़ कुंभ स्नान करने की घटना के बारे में पूछा तो पीओ ने कहा कि हमें आपके द्वारा यह जानकारी मिल रही है।

    पीओ ने कहा कि सीसीएल में कार्यरत सभी कर्मी को अपने माता-पिता का ख्याल हमेशा रखना चाहिए। फिलहाल इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिलती है तो किस परिस्थिति में मां को घर में छोड़कर जाना पड़ा, इसकी जांच की जाएगी।

    इनमोसा सीसीएल अध्यक्ष का स्वागत करते अरगडा के लोग

    वहीं, दूसरी ओर रामगढ़ में इनमोसा अरगडा एरिया की बैठक गुरुवार को गिद्दी दुर्गा मंडप में हुई। इसमें सीसीएल अध्यक्ष राम राज सिंह उपस्थित थे। सर्वप्रथम इनमोसा अरगडा पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

    इस मौके पर रामराज सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से सीसीएल के सभी प्रक्षेत्रों इनमोसा अपने मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इसी के तहत प्रक्षेत्र के परियोजना कार्यालय में नौ सूत्री मांगों को लेकर 24 फरवरी को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

    इसके बाद तीन मार्च को सभी महाप्रबंधक कार्याल्य में धरना-प्रदर्शन, 10 मार्च को सीसीएल मुख्यालय रांची में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सीसीएल में होने वाले चरणबद्ध होने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश दिया।

    बैठक की अध्यक्षता इनमोसा अरगडा एरिया अध्यक्ष प्रशांत बेलथरिया ने की। मौके पर विश्वनाथ सिंह, नागेंद्र सिंह, रामध्यान यादव, अखिलेश मिश्रा, सोनू कुमार, कृष्णा सिंह, नारायण प्रसाद, सुषांतो कुमार, उमेश प्रसाद, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- 

    Mahakumbh 2025: रांची से प्रयागराज जा रही बस फोरलेन पर जलकर हुई खाक, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

    Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज जाने वाले 12000 यात्री फंसे, आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल