Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज जाने वाले 12000 यात्री फंसे, आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल
महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को अंतिम अमृत स्नान के लिए रेलवे ने प्रयागराज होकर चलने वाली एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से करीब 12 हजार यात्री परेशान हो गए हैं। हावड़ा-कालका हावड़ा-बीकानेर हावड़ा-जोधपुर और अन्य कई एक्सप्रेस ट्रेनें 20 से 23 फरवरी तक रद्द रहेंगी। यात्रियों को अब वैकल्पिक मार्ग तलाशने की आवश्यकता है।
जागरण टीम, धनबाद/गिरिडीह। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान है। महाशिवरात्रि से पहले रेलवे ने प्रयागराज होकर चलने वाली एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद कर दिया है।
प्रयागराज होकर लौटने वाली ट्रेनाें के रद होने से अब हावड़ा से चलने वाली पांच और पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को 21 फरवरी तक रद करने की घोषणा कर दी है।
आधा दर्जन ट्रेनों के रद होने से महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज जानेवाले लगभग 12 हजार यात्री फंस गए हैं। इन यात्रियों को अब विकल्प ढूंढ़ना पड़ रहा है।
इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें:
- 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस 21 तक रद
- 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 21 को रद
- 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 22 व 23 को रद
- 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस 21 को रद
- 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 20 व 22 को रद
- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 20 व 21 को रद
कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 26 घंटे लेट, शाम में आईं दोनों राजधानी एक्सप्रेस
प्रयागराज होकर चलने वाली ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे 52 मिनट लेट से शाम 6:25 व सियालदह राजधानी 10 घंटे पांच मिनट लेट से शाम 4:23 पर आई। नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से दोपहर के बदले रात नौ बजे आई।
अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 14 घंटे से अधिक विलंब से चलने से सुबह के बदले रात के लगभग 11 बजे धनबाद पहुंची। कोयंबटूर से प्रयागराज होकर धनबाद आनेवाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 विलंब से चलने से गुरुवार के स्थान पर शुक्रवार को आएगी।
आज भी देर से आएंगी दोनों राजधानी
बुधवार को नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी से एक घंटे तीन मिनट तो नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे पांच मिनट विलंब से चली। इस कारण गुरुवार को देर से आने की संभावना है। अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दोपहर के बदले अजमेर से रात 9:30 पर रवाना हुई। इस वजह से गुरुवार को भी देर से आएगी।
धनवार रेलवे स्टेशन पर कुम्भ यात्रियों की भारी भीड़, सैकड़ों रह गए ट्रेन से वंचित
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान एवं आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा के साथ श्रद्धालुओं का जत्था लगातार रवाना हो रहा है। धनवार प्रखंड समेत आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न संसाधनों से प्रयागराज के लिए निकल रहे हैं। बुधवार को धनवार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
लगभग 1500 श्रद्धालु स्टेशन पर मौजूद थे, लेकिन महज 600 लोग ही किसी तरह ट्रेन में सवार हो पाए। बाकी श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह गए। हालांकि, भीड़ अधिक होने के बावजूद धनवार थाना, घोड़थम्बा ओपी एवं स्थानीय पुलिस बल की तैनाती से किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई और स्थिति नियंत्रण में रही।
श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने के लिए किसी भी तरह की कठिनाइयों को सहने के लिए तैयार हैं। कई लोग ट्रेन से छूटने के बाद वे बसों, निजी वाहनों और अन्य साधनों से प्रयागराज जाने की योजना बनाते नजर आए । महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है।
इसे लेकर धनवार और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य की डुबकी लगाने को आतुर नजर आ रहे है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Junction: खड़ी थी कुंभ स्पेशल, समय पर सूचना नहीं मिलने से मची भगदड़; AC कोच को बना दिया जनरल
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 2 ट्रेनों ने कुंभ यात्रियों को खूब छकाया, हजारों लोग देर रात तक करते रहे इंतजार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।