Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Junction: खड़ी थी कुंभ स्पेशल, समय पर सूचना नहीं मिलने से मची भगदड़; AC कोच को बना दिया जनरल

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 03:42 PM (IST)

    धनबाद रेलवे स्टेशन से बुधवार रात दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलीं एक हावड़ा-टुंडला और धनबाद-प्रयागराज। हावड़ा से आई ट्रेन के बारे में यात्रियों को सूचना नहीं दी गई जिससे प्लेटफार्म चार पर भगदड़ मच गई। यात्रियों ने प्लेटफार्म तीन पर खड़ी ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की। अंत में 1020 बजे धनबाद से कुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई जिसमें एसी कोच भी जनरल बना कर चलाए गए।

    Hero Image
    खड़ी थी कुंभ स्पेशल, समय पर सूचना नहीं मिलने से मची भगदड़ (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन (Dhanbad Railway Station) से बुधवार की रात दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलीं। एक हावड़ा-टुंडला कुंभ स्पेशल और दूसरी धनबाद-प्रयागराज कुंभ स्पेशल। रेलवे ने सिर्फ धनबाद से चलने वाली कुंभ स्पेशल की घोषणा की।

    हावड़ा से आई कुंभ स्पेशल खाली होने के बाद भी यात्रियों को इसकी सूचना नहीं दी गई। इस वजह से प्लेटफॉर्म चार पर खड़े यात्री प्लेटफॉर्म तीन पर कुंभ स्पेशल ट्रेन देख दौड़ पड़े जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो बैठे रहे वो चले गए, उतरनेवाले धनबाद से खुलनेवाली ट्रेन से गए:

    धनबाद स्टेशन पर हुई घटना के बाद लगातार यह घोषणा होती रही कि रात 10:20 पर प्लेटफॉर्म चार से कुंभ स्पेशल ट्रेन खुलेगी। जो यात्री प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ी ट्रेन पर सवार हो गए थे, उनमें से ज्यादातर नहीं उतरे। हावड़ा-कुंभ स्पेशल ट्रेन उन्हें लेकर रवाना हुई। जो यात्री उतर गए थे, वे धनबाद से खुली कुंभ स्पेशल ट्रेन से गए।

    रात 10:20 पर धनबाद से खुली कुंभ स्पेशल:

    धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म चार से रात 10:20 पर कुंभ स्पेशल ट्रेन चली। एसी कोच भी जनरल बना कर चलाया गया।

    देर रात स्टेशन पहुंचे एडीआरएम व सीनियर डीसीएम

    घटना के बाद देर रात एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार व सीनियर डीओएम अंजय तिवारी स्टेशन पहुंचे। उनके साथ आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट अनुराग मीणा भी थे। मामले की जानकारी ली। भीड़ नियंत्रण की सख्त हिदायत दी।

    डीआरएम को मिला निर्देश, अचानक नहीं बदले जाएं ट्रेनों के प्लेटफॉर्म

    भीड़ प्रबंधन में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर यात्री सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं। अंतिम क्षणों में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदला जाए। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग करें। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाए। यह निर्देश पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने धनबाद डीआरएम को दिया है।

    जीएम पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। मुख्यालय के विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आरपीएफ निरंतर चौकसी बरतें। अधिक भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्टेशन पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाने, प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने को भी कहा।

    महाकुंभ मेला तक रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेगा अतिरिक्त बल

    प्रयागराज में महाकुंभ मेला को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन से कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कुंभ मेला में स्नान करने के लिए यात्रियों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। धनबाद से प्रयागराज जानेवाले यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा के मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बुधवार की देर शाम धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

    उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती करने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    उपायुक्त ने कहा कि यात्रियों को कुंभ स्पेशल ट्रेन की जानकारी लगातार अनाउंसमेंट कर देते रहें। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 26 फरवरी तक रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो पार्किंग में बदलाव करने तथा एक बार में सीमित संख्या में ऑटो को प्रवेश करने देने का निर्णय लिया गया।

    एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी परिसर में हमेशा रहेगी मौजूद

    उपायुक्त ने सिविल सर्जन को रेलवे स्टेशन में डॉक्टरों की टीम के साथ एक एंबुलेंस को भी तैनात करने का निर्देश दिया। साथ ही पैसेंजर होल्डिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश दिया।

    मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए धनबाद एवं गोमो रेलवे स्टेशन से यात्रियों का आवागमन सुचारू रूप से जारी है। 26 फरवरी तक स्पेशल ट्रेन से जानेवाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती के अलावा महिला पुलिस भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेगी।

    इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. चंद्र भानु प्रतापन, आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा, डीएसपी आरपीएफ सुरेश कुमार मिश्रा आदि थे।

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 2 ट्रेनों ने कुंभ यात्रियों को खूब छकाया, हजारों लोग देर रात तक करते रहे इंतजार

    ये भी पढ़ें- Railway News: महाकुंभ जाने में अब नहीं होगी परेशानी, भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे विभाग ने लिया अहम फैसला