Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 2 ट्रेनों ने कुंभ यात्रियों को खूब छकाया, हजारों लोग देर रात तक करते रहे इंतजार
Muzaffarpur News प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को पवन एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ने खूब परेशान किया। दोनों ट्रेनें काफी लेट हो गईं जिससे यात्रियों को अन्य ट्रेनों से जाना पड़ा। पवन एक्सप्रेस 15 घंटे लेट आई जबकि स्वतंत्रता सेनानी को ढ़ाई घंटे लेट किया गया। दोनों ट्रेनों का रूट भी प्रयागराज से पहले डायवर्ट कर दिया गया था।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को पवन एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से खूब छकाया। यह ट्रेनों ट्रेनें इतनी लेट हो गई कि महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को बरौनी-अहमदाबाद, बरौनी-लखनऊ, बरौनी-ग्वालियर पकड़ कर गए।
15 घंटे देरी से पहुंची ट्रेन
कुछ श्रद्धालु इन दोनों ट्रेनों के इंतजार में देर रात तक जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमे रहे। लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली डाउन पवन एक्सप्रेस 15 घंटे लेट आने से जयनगर से लोकमान्य तिलक जाने के लिए सात घंटे रिशिड्यूल कर दिया गया। स्वतंत्रता सेनानी को भी समस्तीपुर पांच किलोमीटर पहले स्टेशन पर रोक कर ढ़ाई घंटे लेट कर दिया गया।
इन दोनों ट्रेनों का रूट प्रयागराज से पहले कर दिया गया था डायवर्ट
ये दोनों ट्रेन का रुट भी बुधवार को प्रयागराज से पहले डायवर्ट कर दिया गया। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सैकड़ों यात्रियों ने इन दोनों ट्रेन से जाने के लिए जनरल टिकट कटा लिया था। ये दोनों ट्रेनें इतनी लेट क्यों हो रही और अंतिम समय में क्यों डायवर्ट कर दिया गया।
इसकी जानकारी से किसी रेल अधिकारी द्वारा अवगत नहीं कराया गया। हालांकि इन दोनों डायवर्ट ट्रेनों के बारे में पूछताछ से लगातार घोषणाएं कराई गई कि प्रयागराज नहीं जाएगी डायवर्ट रुट से जाएगी। पवन एक्सप्रेस को अर्निहार-मनकापुिर के बीच सात जगहों पर डायवर्ट किया गया है।
स्वतंत्रता सेनानी छपरा से कानपुर के बीच किया गया डायवर्ट
वहीं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छपरा से कानपुर के बीच डायवर्ट कर दिया गया, ताकि प्रयागराज जाने वाली भीड़ को बचाया जा सके। लेकिन फिर भी यात्री इन दोनों ट्रेनों के इंतजार में जमे रहे।
वहीं साढ़े बजे शाम को प्रयागराज झूसी के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चला दिया गया। इस ट्रेन का पहले से बुधवार को जाने का निर्धारित समय था। हालांकि इस ट्रेन में उतनी भीड़ नजर नहीं आई। लेकिन परिचालन से जुड़े अधिकारी मुस्तैदी से उक्त ट्रेन को निर्धारित समय पर झूसी प्रयागराज के लिए रवाना कर दिए।
भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन
कुंभ मेला को लेकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का भीड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को रेल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया।
एसडीओ ने बताया कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन सहयोग कर रही है। कुंभ स्पेशल ट्रेन परिचालन को लेकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा करने और सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्पेशल ट्रेन में बैठाने के लिए सहयोग कर रही है।
आपको बता दें कि रेल प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म संख्या एक पर रस्सा लगा कर श्रद्धालु को स्पेशल ट्रेन में बैठाया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सुरक्षा पर लगे रेल कर्मी व स्थानीय प्रशासन के द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया में श्रद्धालुओं से पूछताछ कर स्पेशल ट्रेन में चढ़ाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।