Patna News: फुलवारी शरीफ में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? अधिकारियों को देखते ही मच गया हड़कंप
Patna News पटना में बेउर से एम्स ऐलीवेटेड रोड निर्माण के लिए फुलवारी शरीफ में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके लिए बुलडोजर की मदद ली जा रही है। दुकानदारों को इसके लिए पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। अब जिस दुकानदारों ने अपनी दुकाने नहीं हटाई हैं उनकी दुकानों को तोड़ा जाएगा। वहीं अधिकारियों को देखते ही वहां लोगों में हड़कंप मच गया।

संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ। Patna News: बेउर से एम्स ऐलीवेटेड रोड निर्माण के लिए फुलवारी शरीफ में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार से शुरू किया है। दो दिनों तक चलने वाले इस अभियान में कई मकान व दुकान तोड़े जाएंगे।
प्रथम दिन शहीद चौक से दाएं ओर अतिक्रमण हटाया गया है। बुधवार को बाएं ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
कंकड़बाग से गायत्री मंदिर तक चलाया गया अतिक्रमण
प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर शहर में मंगलवार से फिर अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है।
नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में शालीमार से लोहिया पार्क मेदांता हास्पिटल होते हुए गायत्री मंदिर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया।
इस अंचल में 14 हजार जुर्माना वसूल किया गया। नगर परिषद खगौल में बताला फैक्ट्री से गाड़ीखाना, कैंट रोड से डीआरएम कार्यालय से दल्लूचक शिव मंदिर तक अभियान चलाया गया। इस अंचल में 16,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
बता दें कि पटना में अतिक्रमण के कारण कई इलाकों में जाम की समस्या बन जा रही है। पुलिस-प्रशासन के बार-बार समझाने पर भी लोग नहीं मान रहे हैं। वहीं कई जगह तो लोगों ने अवैध मकान बनवाकर रखा है, जिससे दूसरे लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अब प्रशासन मकान के अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए बुलडोजर का सहारा ले रहा है, ताकि ये स्थायी तरीके से हटाया जा सके।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।