Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: महाकुंभ जाने में अब नहीं होगी परेशानी, भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे विभाग ने लिया अहम फैसला

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे विभाग ने स्पेशल व्यवस्था कर दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल की 8 रांची रेल मंडल की 2 और हावड़ा से खुलने वाली 2 ट्रेनों में 20 से 23 फरवरी तक एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गुजरने वाली 8 ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली 2 और हावड़ृा से खुलने वाली दो ट्रेनों में 20 से 23 फरवरी तक एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है। ताकि यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

    • 20 से 23 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एक नन एसी चेयर कार कोच लगेगा
    • 20 से 23 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18011 चक्रधरपुर आद्रा हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 18012 हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 21 व 22 फरवरी को ट्रेन नंबर 18013 हावड़ा - बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 18014 बोकारो स्टील सिटी - हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 22 फरवरी को ट्रेन नंबर 18105 राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 21 से 23 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला - जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 20, 21, 22, 24 और 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 18611 रांची - बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 12884 पुरूलिया संतरागाछी रूपसी बंगला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 22837 हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थर्ड कोच इकोनॉमी लगेगा।
    • 20 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।

    महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को नहीं मिल रही ट्रेन की कंर्फम टिकट

    उधर, 44 साल के बाद इस साल प्रायगराज में महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश भर के साथ-साथ राउरकेला स्मार्ट सिटी से भी रोजाना सैकड़ों लोग विभिन्न ट्रेनों से प्रयागराज जा रहे हैं।

    इन लोगों को काफी मुश्किल से प्रयागराज जाने के लिए कंर्फम टिकट मिल पा रहा है। जिसके कारण उक्त रिजर्वेशन काउंटर में भीड़ देखी जा रही है।

    रोजाना रिजर्वेशन काउंटर में 20 से 23 फरवरी तक का टिकट बनाने के लिए लोग आ रहे हैं। लेकिन रिजर्वेशन काउंटर में टिकट बनाने के लिए आने वाले लोगों को काउंटर के क्लर्क द्वारा केवल वेटींग टिकट होने की बात कही जा रही है।

    दूसरी ओर दलाल 20 से 23 फरवरी तक प्रयागराज जाने के लिए कंर्फम टिकट दिलवा रहे हैं। लेकिन इसके लिए लोगों से स्लीपर हो या सेकेंड एसी या थर्ड एसी।

    टिकट की किमत से दो से तीन गुणा किमत ले रहे हैं। इस दिशा में रेलवे के विजीलेंस विभाग, आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारियों को इस तरह के हथकंडे के बारे में पता होने के बाद चुप्पी साध बैठे हैं।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार से चलने वाली 13 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट बदले; देखें पूरी लिस्ट

    धनबाद से चलने वाली 8 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, शिप्रा और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल