Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train Cancelled: बिहार से चलने वाली 13 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट बदले; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 09:09 AM (IST)

    बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों को तकनीकी कारणों एवं भीड़ के चलते कैंसिल कर दिया गया है। इन ट्रेनों में पुरुषोत्तम बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनें शामिल हैं। वहीं 10 से अधिक ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। रेलवे के इस फैसले के चलते यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यात्री घर से निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें।

    Hero Image
    बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। रेल प्रबंधन की ओर से तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। रेलवे के इस फैसले से आम रेल यात्रियों को परेशानी हो सकती है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को प्रयागराज में भारी भीड़ के चलते भी कैंसिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से कैंसिल ट्रेनें

    • नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 18 एवं 21 फरवरी को
    • बीकानेर से खुलने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा 19 फरवरी को
    • 12308 बीकानेर हावड़ा 20 एवं 21 फरवरी को
    • कालका से खुलने वाली 12312 कालका हावड़ा 18 एवं 21 फरवरी को
    • जम्मूतवी से खुलने वाली 18318 जम्मूतवी संबलपुर 18, 20 एवं 21 फरवरी को  
    • जम्मूतवी से 19 फरवरी को खुलने वाली 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस
    • भागलपुर से खुलने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 18 एवं 21 फरवरी को
    • आनंदविहार से खुलने वाली 22466 आनंद विहार मधुपुर 19 फरवरी को
    • 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस 19 एवं 21 फरवरी को
    • 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 एवं 23 फरवरी को
    • 12176 ग्वालियर हावड़ा 18 फरवरी को
    • 22911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस 18 एवं 20 फरवरी को
    • 20976 आगरा कैंट हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 20 फरवरी को

    परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें 

    • मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें - 18 से 28 फरवरी तक
    • लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस 18 से 27 फरवरी तक
    • जयनगर से खुलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 19 एवं 26 फरवरी को
    • पुणे से खुलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 21 से 28 फरवरी को
    • दरभंगा से खुलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें - 18 से 21 फरवरी तक
    • दिल्ली से खुलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 18 से 21 फरवरी तक
    •  आनंद विहार से खुलने वाली 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 19 फरवरी को
    • बीकानेर से खुलने वाली 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन 19 एवं 26 फरवरी को
    • आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12330 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस

    ये भी पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद से चलने वाली 8 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, शिप्रा और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल

    Vikramshila Express Cancelled: चलने से पहले अचानक कैंसिल हुई विक्रमशिला एक्सप्रेस, मात्र 2 घंटे पहले दी गई सूचना