Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: रांची से प्रयागराज जा रही बस फोरलेन पर जलकर हुई खाक, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

    रांची से महाकुंभ प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस में बुधवार की देर रात्रि लकड़ी गेट कुजू फोरलेन पर अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि बस में बैठे सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। कुजू ओपी प्रभारी मो. नौशाद ने बताया कि पिछला टायर फटने के कारण बस में आग लग गई।

    By kuju Ricky Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 20 Feb 2025 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    आग लगने के बाद जलकर खाक हुई बस। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, कुजू(रामगढ़)। रांची से महाकुंभ प्रयागराज जा रही तीर्थयात्रियों से भरी स्लीपर बस में बुधवार की देर रात लकड़ी गेट, कुजू फोरलेन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि ऊंची लपटों को देख और टायर फटने की आवाज सुनकर आसपास निवास करने वाले लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुजू पुलिस को सूचित करते हुए आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी तीर्थयात्रियों को बस से सकुशल उतार लिया गया। पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए घटनास्थल पहुंच कर सभी तीर्थयात्रियों को वापस भेजा गया।

    पूरी तरह जल गई बस

    इधर स्थानीय लोगों के सहयोग से बस के चालक-उपचालक ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी। वहीं फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक काफी देर हो चुकी थी। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

    कुजू फोरलेन पर अचानक बस में लगी आग। (फोटो जागरण)

    जानकारी के अनुसार पृथ्वी वाहन नामक स्लीपर एसी बस (जेएच01एफआर-2771) रांची से महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने जाने वाले तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। इस दौरान लकड़ी गेट कुजू फोरलेन डायवर्सन में मध्यरात्रि बस में अचानक आग लग गई।

    पिछला टायर फटने की वजह से लगी आग

    देर रात होने की वजह से कई यात्री सोए हुए थे। अन्य तीर्थयात्रियों ने के द्वारा हल्ला मचाने पर तीर्थयात्रियों ने बस से उतरकर अपनी जान बचाई। जिन्हें कुजू ओपी पुलिस की मदद से वापस भेजा गया। इस संबंध में कुजू ओपी प्रभारी मो. नौशाद ने बताया कि पिछला टायर फटने के कारण बस में आग लग गई।

    आग से झुलसकर महिला की मौत

    वहीं दूसरी ओर पुरुलिया में रसोई में खाना बनाने के दौरान आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका दीपाली सिंह सर्दार (40) बांदोवान थाना क्षेत्र के बड्डी गांव की निवासी थी।

    जानकारी के अनुसार पिछले बुधवार दोपहर में घर में खाना पकाते वक्त महिला के कपड़े में आग लग गई थी। महिला को बांदोवान ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भेज कर एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- 

    Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज जाने वाले 12000 यात्री फंसे, आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल

    Ranchi Fire News: रांची के अपर बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद