Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC Success Story: रामगढ़ की बेटी चंद्रज्योति ने JPSC में लहराया परचम, बनीं डिप्टी कलेक्टर

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:16 PM (IST)

    रामगढ़ की चंद्र ज्योति उपाध्याय ने जेपीएससी परीक्षा में 70वां रैंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने पहले ही प्रयास में डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया। हजारीबाग में रहकर सेल्फ स्टडी के जरिए यह सफलता प्राप्त की। चंद्र ज्योति की इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है और उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं।

    Hero Image
    चंद्रज्योति उपाध्याय ने डिप्टी कलेक्टर पद पर पाई सफलता। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, रामगढ़। शहर के गोला रोड बाजार समिति के समक्ष की रहने वाली चंद्र ज्योति उपाध्याय, पिता डॉ. सीएम. उपाध्याय ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की 11 वीं से 13वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 70 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगढ़ की बिटिया चंद्रज्योति ने झारखंड प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित होकर पूरे जिले, समाज और परिवार को गौरवान्वित किया है। चंद्र ज्योति ने यह परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया और 70 वीं रैंक प्राप्त किया। यह सफलता उन्होंने हजारीबाग में रहकर सेल्फ स्टडी के माध्यम से प्राप्त किया है।

    सेल्फ स्टडी कर प्राप्त की सफलता

    उन्होंने बिना किसी कोचिंग या निजी शिक्षण (ट्यूशन) के यह उपलब्धि केवल अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बलबूते हासिल किया है।

    उनकी इस अभूतपूर्व सफलता से स्वजनों सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष, उत्साह और गर्व का माहौल है। परिणाम घोषित होते ही स्वजनों, मित्रों, शुभचिंतकों और दूर-दराज के लोगों द्वारा फोन व सामाजिक माध्यमों से बधाईयों का सिलसिला लगातार जारी है।

    उनके पिता डॉ. सीएम. उपाध्याय, जो स्वयं एक प्रतिष्ठित चिकित्सक हैं, उन्होंने कहा कि चंद्र ज्योति बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर, आत्म अनुशासित और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटी की यह सफलता उन सभी छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध रहती हैं।

    चंद्रज्योति की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि मन में मजबूत इच्छाशक्ति, आत्मनिर्भरता और निरंतर मेहनत हो, तो किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 

    JPSC क्रैक कर एचईसी इंजीनियर से लहराया परचम, ट्रेनिंग के समय आया था पुलिस सेवा में जाने का विचार