Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में पहुंचे बराती प्‍लेट भर-भरकर खाने लगे मटन, वेटर के टोकने पर गुस्‍से से हुए लाल; हत्‍या कर शव कुएं में फेंका

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:13 AM (IST)

    Jharkhand Crime News झारखंड के रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू गांव में महज मटन के लिए एक शख्‍स की हत्‍या कर दी गई। यहां एक शादी में बरातियों ने मटन के लिए वेटर को पीट-पीटकर मार डाला और सबूत छिपाने के लिए उसके शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    गोला के हुपु गांव में मटन को लेकर हुआ विवाद।

    संवाद सूत्र, गोला (रामगढ़)। Jharkhand Crime : गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू गांव में मंगलवार की रात को शादी पार्टी में मटन को लेकर एक वेटर की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वेटर का शव को बुधवार की अहले सुबह शादी समारोह के ठीक पास के कुएं से पुलिस ने बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेटर कृष्‍णा बारातियों को परोस रहा था मटन

    घटना के संबंध में बताया गया कि हुप्पू गांव निवासी योगेंद्र महतो की पुत्री की शादी रामगढ़ के कोईरी टोला में तय हुई थी।

    शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने बड़की पोना निवासी कृष्णा कुमार (22 वर्ष) अपनी टीम के साथ आया था। जयमाला से पूर्व जब बरातियों ने खाना शुरू किया तो मटन की डिमांड ज्यादा होने लगी, बराती पक्ष के लोग परोसे गए मटन से ज्यादा मटन की डिमांड करने लगे। इसके बाद वेटर कृष्णा मटन परोस रहा था।

    दूल्‍हे और उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया

    उससे बरातियों की बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट और कुर्सी टेबल फेंकने और तोड़ने तक मामला बढ़ गया। पूरा विवाह स्थल रणक्षेत्र में बदल गया।

    हर तरफ भागा-भागी और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी के बाद स्वजन हुप्पू पहुंचे और हो हंगामा किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूल्हा के साथ उनके पिता को हिरासत में ले लिया है।

    सबूत छिपाने के लिए कुएं में डाला शव

    इधर घटना के बाद आक्रोशित मृतक के पिता बड़की पोना निवासी रोशन महतो ने थाना में आवेदन देकर हीरा कुमार, मिथलेश महतो, प्रदुमन महतो, नीरज कुमार, धीरज कुमार, आदित्य कुमार एवं अन्य पर नामजद पर हत्या का आरोप लगाया है।

    दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र उक्त शादी समारोह में वेटर का काम करता था। रात में बारात आने के बाद वह मीट बांट रहा था। इसी दौरान अधिक मटन देने की मांग पर बरातियों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट की। इससे उसकी मौत हो गई। साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुआं में डाला दिया गया। आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

    ये भी पढ़ें:

    Jharkhand News : गलत इंजेक्शन से पर्शियन बिल्ली की मौत का आरोप, डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज

    शादी के नाम पर बनाता था शारीरिक संबंध, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगता था पैसे, अब युवती ने उठाया ऐसा कदम कि...