Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चार परीक्षार्थी छात्राएं समेत महिला घायल; पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया

    By barkakana Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 02 Mar 2024 06:41 PM (IST)

    शनिवार को बरकाकाना ओपी क्षेत्र के पोचरा में बंजारी मंदिर के निकट रामगढ़-पतरातू सड़क पर अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया और इस ऑटो में अधिकांश इंटर की परीक्षार्थी देने जा रही छात्राएं सवार थीं। जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 915 बजे घटी और ऑटो पर कोई नंबर नहीं लिखा था। स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो को सीधा किया गया।

    Hero Image
    रामगढ़-पतरातू सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा हुआ ऑटो

    संवाद सूत्र, बरकाकाना(रामगढ़)। बरकाकाना ओपी क्षेत्र के पोचरा में बंजारी मंदिर के निकट रामगढ़-पतरातू सड़क पर शनिवार को अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया। ऑटो पर अधिकांश इंटर की परीक्षार्थी देने जा रही छात्राएं सवार थीं।

    दुर्घटना में चार छात्राओं समेत एक महिला को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 9:15 बजे बिना नंबर लिखा एक ऑटो बंजारी मंदिर के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों से ऑटो को सीधा किया गया।

    घायल छात्रों को अस्पताल में कराया भर्ती

    दुर्घटना में आंशिक रूप से घायल दो छात्राएं दूसरे वाहन से परीक्षा देने रामगढ़ चली गई। वहीं ज्यादा चोटिल छात्रा सृष्टि कुमारी, छात्रा रौशनी कुमारी सहित एक महिला सरिता देवी को स्थानीय शिवम नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढे़ं- छात्र को डांटने पर नाराज हुए साथी... स्टूडेंट्स ने विरोध में सड़क की जाम, ठप रहा आवागमन

    जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। महिला सरिता देवी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जाता है कि सृष्टि कुमारी आर्य बाल विद्यालय बरकाकाना और रौशनी कुमारी नारायण हाई स्कूल की छात्रा है।

    ड्राइवर को लिया हिरासत में

    वहीं सरिता देवी किसी काम से रामगढ़ जा रही थी। वहीं घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ शिवम नर्सिंग होम में जमा हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची बरकाकाना पुलिस ने ऑटो जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। ऑटो पुराना है और उसपर कोई नंबर अंकित नहीं पाया गया है।

    ये भी पढ़ें- पई सोरेन कल गढ़वा को देंगे करोड़ों की सौगात, 5 बड़ी विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन