Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: छात्र को डांटने पर नाराज हुए साथी... स्टूडेंट्स ने विरोध में सड़क की जाम, ठप रहा आवागमन

    By Anoop Kumar Srivastava Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 02 Mar 2024 05:22 PM (IST)

    शुक्रवार को गोवासोल उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र में कक्षा नौ की छात्रा के साथ संथाल आवासीय विद्यालय के छात्र ने छेड़छाड़ की और इसको लेकर छात्रा के भाई ने छात्र को फटकार लगाई दी। इसी बात पर नाराज आवासीय विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को हटिया मोड़ के पास एक घंटे के लिए सड़क को जाम किया और पुलिस के समझाने के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।

    Hero Image
    मालिया में शनिवार को सड़क जाम करते संथाल आवासीय विद्यालय के छात्र

    संवाद सहयोगी, मसलिया(दुमका)। गोवासोल उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र में शुक्रवार को कक्षा नौ की छात्रा के साथ संथाल आवासीय विद्यालय के छात्र ने छेड़छाड़ कर दी।

    इस पर छात्रा के भाई ने छात्र को फटकार लगा दी। इसी बात पर नाराज आवासीय विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को हटिया मोड़ के पास एक घंटे के लिए सड़क को जाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है पूरा मामला

    दरअसल उच्च विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा शुक्रवार को परीक्षा देने के लिए गोवासोल विद्यालय गई थी। इसी स्कूल में संथाल आवासीय विद्यालय का छात्र भी परीक्षा दे रहा था। परीक्षा समाप्त होने पर छात्र लक्ष्मण मोदी ने छात्रा के हाथ में अपना मोबाइल नंबर लिखा पर्चा पकड़ा दिया।

    छात्रा ने कागज वहीं पर फेंक दिया और रोने लगी। जानकारी मिलते ही छात्रा के बड़े भाई आए तो उसने सारी बात बताई। बहन को घर भेजने के बाद भाई ने लक्ष्मण मोदी को जमकर फटकार लगाई। इस बात से गुस्साए छात्रों ने दुमका-नाला मुख्यमार्ग के मसलिया हटिया मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया।

    एक घंटे तक आवागमन रहा बंद

    एक घंटा तक सड़क में आवागमन ठप रहा। प्राचार्य के लाख समझने के बाद भी बच्चे डटे रहे। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और बात कर सड़क जाम समाप्त कराया।

    विद्यालय के प्राचार्य डा. कौशल कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय के छात्र के साथ छात्रा के अभिभावक ने गाली गलौज व धक्का मुक्की की है। जिसके विरोध छात्रों ने सड़क जाम किया।