Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champai Soren Garhwa Visit: चंपई सोरेन कल गढ़वा को देंगे करोड़ों की सौगात, 5 बड़ी विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 06:14 PM (IST)

    चंपई सोरेन रविवार को गढ़वा जाएंगे। वह 93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें नया समाहरणालय भवन बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क बस स्टैंड टाउन हाल एवं फुटबॉल स्टेडियम शामिल है। उद्घाटन समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इन पांच योजनाओं के निर्माण से गढ़वा की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।

    Hero Image
    Champai Soren Garhwa Visit: चंपई सोरेन कल गढ़वा को देंगे करोड़ों की सौगात

    संवाद सहयोगी, गढ़वा। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रविवार को गढ़वा जाएंगे। वह 93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें नया समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क, बस स्टैंड, टाउन हाल एवं फुटबॉल स्टेडियम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्घाटन समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इन पांच योजनाओं के निर्माण से गढ़वा की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। जगह-जगह पर होर्डिंग-बैनर, स्वागत द्वार आदि का निर्माण कराया गया है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर सड़क की मरम्मति भी कराई जा रही है। मुख्य कार्यक्रम गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में होगा, जहां मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेगे। इसके लिए मंच व पंडाल लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

    सबसे पहले मुख्यमंत्री नए समाहरणालय भवन परिसर में लगाए गए महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण दोपहर 12.10 बजे करेंगे। इसके पश्चात 12.20 बजे समाहरणालय का उदघाटन किया जाएगा। वह 12.30 बजे समाहरणालय भवन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुंष्पाजलि अर्पित करेंगे।

    दोपहर 12.40 बजे बिरसा मुंडा पार्क का उदघाटन एवं उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। एक बजे अंतरार्ज्यीय बस स्टैड का उदघाटन होगा। तत्पश्चात 1.30 बजे फुटबाल स्टेडियम का उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। 1.30 बजे टाउन हाल का उदघाटन होगा। जिला प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के साथ साथ पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन भी ग़ढ़वा आएंगे।

    60 करोड़ की लागत से बना है नया समाहरणालय

    अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त चार मंजिला इस समाहरणालय भवन में सेंट्रल विंग के अलावा लेफ्ट विंग, राइट विंग एवं अपर का निर्माण किया गया है। इसमें कुल 15 प्रवेश द्वार, पांच सीढ़ियां एवं चार लिफ्ट भी लगा है। जबकि दिव्यांग जनों के लिए मेन पोर्टिको के समीप आरामदेह रैंप का भी निर्माण किया गया है। समाहरणालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है।

    लगभग 9 एकड़ भूमि में निर्मित इस समाहरणालय परिसर में आम जनों के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग तथा पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए प्रत्येक भवन के बगल में अलग से पार्किंग बनाई गई है। इसी प्रकार शहर के सोनपुरवा में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण चार करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह बस स्टैंड अत्याधुनिक, सर्व सुविधा संपन्न है।

    बस स्टैंड में एक प्रवेश एवं एक निकास द्वार

    इसमें यात्रियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। बस स्टैंड में एक प्रवेश एवं एक निकास द्वार है। इसमें मुख्य भवन सहित सात टिकट काउंटर, एक इंक्वारी कार्यालय का निर्माण किया गया है। वहीं गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन का निर्माण सात करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। यह टाउन हॉल पूरी तरह से अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधा संपन्न है।

    टाउन हॉल की लंबाई 24.95 मीटर तथा चौड़ाई 22 मीटर है। यह पुरी तरह से वातानुकूलित हाल है। समाहरणालय भवन के ठीक सामने बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क का निर्माण किया गया है। लगभग छह एकड़ एरिया में 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस पार्क में हेलीपैड के साथ-साथ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की सात फीट ऊंची आदम कद प्रतिमा स्थापित की गई है।

    इस पार्क में बेहतरीन फूल, पौधे, घास, टहलने, बैठने, बच्चों को खेलने, छोटा-मोटा कार्यक्रम करने, शौचालय आदि की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हैं।

    ये भी पढ़ें-

    झारखंड का यह जिला बनेगा एजुकेशन हब, एक साथ खुलेंगे यूनिवर्सिटी-इंजीनियरिंग कॉलेज; चंपई सरकार का बड़ा एलान

    गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा का भी चुनाव ना लड़ने का एलान, BJP हाईकमान को चिट्ठी लिखकर बताया अपना इरादा