Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा का भी चुनाव ना लड़ने का एलान, BJP हाईकमान को चिट्ठी लिखकर बताया अपना इरादा

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 03:12 PM (IST)

    Lok Sabha Poll 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक है। चुनाव आयोग कभी भी चुनाव के तारीखों का एलान कर सकता है। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री और हजारीबाग से सांसद ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी है।

    Hero Image
    गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा का भी चुनाव ना लड़ने का एलान

    डिजिटल डेस्क, रांची। लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक है। चुनाव आयोग कभी भी चुनाव के तारीखों का एलान कर सकता है। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

    ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री और हजारीबाग से सांसद ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी है। इससे पहले गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव ना लड़ने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा।

    उन्होंने लिखा कि मुझे पिछले दस सालों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। इसके अलावा मुझे प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का भी आशीर्वाद मिला है। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

    ये भी पढे़ं-

    हेमंत के इमोशनल 'आदिवासी कार्ड' से एक कदम आगे बढ़े PM Modi, चुनाव से पहले चल दी बड़ी सियासी चाल

    Lok Sabha Election: BJP के प्लान को 'फेल' करने की तैयारी, कांग्रेस ने खेला 'मास्टरस्ट्रोक'; अब ऐसे देगी सीधी चुनौती