Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: चक्रधरपुर रेल डिवीजन से गुजरने वाली 58 एक्सप्रेस ट्रेनें रद, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 58 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने का फैसला किया है। यह रद्दीकरण 2 मई से 18 मई तक प्रभावी रहेगा। रेलवे ने यह कदम संतरागाछी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के काम के कारण उठाया है। रद होने वाली ट्रेनों की सूची इस प्रकार है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। मई माह में होने वाली गर्मियों की छुट्टी में अगर आप बाहर घूमने का प्लान बना रहे है तो यात्री गण कृप्या ध्यान दें।

    2 मई से लेकर 18 मई के बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ने खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली करीबन 58 लंबी दुरी की ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद करने की अधिसूचना जारी कर दिया है।

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 2 मई से लेकर 18 मई के बीच खड़गपुर मंडल के संतरागाछी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जाएगा।

    इस वजह से रेल प्रशासन ने दर्जनों ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि खड़गपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।

    इतना ही नहीं रेलवे ने दर्जनों मेमू और पैंसेजर ट्रेनों का परिचालन भी इन तिथियों के बीच में रद कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी

    • 03 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18049 शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस
    • 04 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18050 बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस
    • 04 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18051/18052 बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस
    • 10 मई को ट्रेन नंबर 18005/18006 हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
    • 17 मई को ट्रेन नंबर 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
    • 18 मई को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस
    • 16 मई को ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
    • 17 मई को ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
    • 10 मई को ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस
    • 11 मई को ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
    • 09 मई को ट्रेन नंबर12949 पोरबंदर-संतरागाछी कवि गुरु एक्सप्रेस
    • 11 मई को ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी-पोरबंदर कवि गुरु एक्सप्रेस
    • 10 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18011/18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
    • 10 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18013/18014 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस
    • 11 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18615/18616 हावड़ा-हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस
    • 17 और 18 मई को ट्रेन नंबर12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
    • 02 मई को ट्रेन नंबर 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस
    • 03 मई को ट्रेन नंबर 22803 शालीमार-सम्बलपुर एक्सप्रेस
    • 04 मई को ट्रेन नंबर 12888 पुरी-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
    • 05 मई को ट्रेन नंबर 12887 शालीमार-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस
    • 05, 17 और 18 मई को ट्रेन नंबर 12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा रूपशी बांग्ला एक्सप्रेस
    • 06 मई को ट्रेन नंबर 08508 विशाखापत्तनम-शालीमार स्पेशल
    • 07 मई को ट्रेन नंबर 08507 शालीमार-विशाखापत्तनम स्पेशल
    • 06 मई को ट्रेन नंबर 22836 पुरी-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
    • 07 मई को ट्रेन नंबर 22835 शालीमार-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस
    • 06 मई को ट्रेन नंबर 20832 संबलपुर-शालीमार महिमा गोसाईं एक्सप्रेस
    • 07 मई को ट्रेन नंबर 20831 शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस
    • 11 मई को ट्रेन नंबर 12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
    • 11 मई को ट्रेन नंबर 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू
    • 11 मई को ट्रेन नंबर 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस
    • 11 मई को ट्रेन नंबर 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस
    • 09 मई को ट्रेन नंबर 06081 तिरुवनंतपुरम उत्तर-शालीमार स्पेशल
    • 12 मई को ट्रेन नंबर 06082 शालीमार-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ स्पेशल
    • 11 और 17 मई को ट्रेन नंबर 12837/12838 हावड़ा-पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस
    • 10 मई को ट्रेन नंबर 07221 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल
    • 11 मई को ट्रेन नंबर 07222 संतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल
    • 16 मई को ट्रेन नंबर 12840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल
    • 17 मई को ट्रेन नंबर 12839 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल
    • 17 मई को ट्रेन नंबर 02847/02848 संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल
    • 17 मई को ट्रेन नंबर 12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस
    • 18 मई को ट्रेन नंबर 12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस
    • 17 मई को ट्रेन नंबर 12885/12886 शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस
    • 17 मई को ट्रेन नंबर 22897/22898 हावड़ा-दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस
    • 18 मई को ट्रेन नंबर 12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस 

    26 से 28 मार्च के बीच चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

    उधर, दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 26 से 28 मार्च के बीच चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए जगदलपुर-ठाकुरनगर-जगदलपुर स्पेशल और केसिंगा-ठाकुरनगर-केसिंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08563 जगदलपुर-ठाकुरनगर स्पेशल 26 मार्च की सुबह जगदलपुर स्टेशन से सुबह 08:00 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे ठाकुरनगर पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08564 ठाकुरनगर-जगदलपुर स्पेशल 28 मार्च की शाम 06:00 बजे ठाकुरनगर स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन जगदलपुर स्टेशन रात 10:45 बजे पहुंचेगी।

    इस ट्रेन का ठहराव रेलवे ने दक्षिण पूर्व क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर और अंदुल स्टेशनों में दिया है।

    ट्रेन नंबर 08373 केसिंगा-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन 27 मार्च की शाम 04:10 बजे केसिंगा स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह10:45 बजे ठाकुरनगर पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08374 ठाकुरनगर-केसिंगा स्पेशल 28 मार्च की रात 08:30 बजे ठाकुरनगर से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 02:45 बजे केसिंगा पहुंचेगी।

    रेलवे ने इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर और अंदुल स्टेशनों में प्रदान किया है।

    यह भी पढ़ें-

    रेलवे का बड़ा फैसला, हादसों को रोकने के लिए कर दिया ये इंतजाम; तीन विभागों की टीम को सौंपी जिम्मेदारी

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरियाणा में इंटरलॉकिंग काम की वजह से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट