यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरियाणा में इंटरलॉकिंग काम की वजह से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट
Haryana News गोरखपुर-गोंडा रेलवे लाइन पर 29 और 30 मार्च को होने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर ठहराव देकर चलाया जाएगा। रेलवे ने बदले हुए रूट और स्टेशनों की जानकारी जारी की है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर ठहराव देकर चलाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। गोरखपुर-गौंडा रेलवे लाइन पर बस्ती व गोविंदनगर के मध्य आटोमेटिक सिग्नल व्यवस्था के कार्य को लेकर 29 व 30 मार्च को नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जिसके चलते कई ट्रेनों के रूप में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर ठहराव देकर चलाया जाएगा।
रेलवे ने परिवर्तित मार्ग व स्टेशनों के ठहराव का शेड्यूल जारी किया है। 28 मार्च को ट्रेन संख्या 14674 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस को वर्तमान मार्ग गौंडा बस्ती के बजाए गौंडा बढ़ी होते हुए चलाया जाएगा। इसको मनकापुर, बभनान, बस्ती खलीलाबाद रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
28 मार्च को इसी रूट पर चलाया जाएगा
इसके साथ ही जम्मू तवी बरौनी एक्सप्रेस 14692 को 28 मार्च को इसी रूट से चलाया जाएगा। इसे बस्ती में स्टॉपेज दिया जाएगा। पूर्णिया कोर्ट अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14617 को 29 मार्च को गोरखपुर बढ़नी गौंड़ा के रास्ते चलाया जाएगा।
इसके बस्ती रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस को 29 मार्च को 20 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा। बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14691 को 30 मार्च को 10 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haryana Mayor Oath Ceremony: हरियाणा में 10 नए मेयर ने ली पद की शपथ, CM नायब सिंह सैनी ने सभी को दी बधाई
पानीपत रेलवे स्टेशन पर पानी की समस्या
पानीपत रेलवे स्टेशन पर गर्मी में रेल यात्रियों ठंडा पानी देने के लिए रेलवे पर लगे पांच वॉटर कूलर में तीन बंद पड़े हैं। प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर वॉटर कूलर से लेकर कुल 70 पानी की टोटियां लगाई गई हैं। प्लेटफॉर्म पर गाड़ी रुकते ही यात्री वॉटर कूलक की तरफ दौड़ पड़ते हैं। हालांकि, रेलवे अधिकारी बंद वॉटर कूलर की मरम्मत करवा रहे हैं। लेकिन फिलहाल यात्रियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
गर्मी में यात्रियों को पीने के लिए प्लेटफॉर्म पर ठंडे पानी की कमी नहीं रहेगी। सभी मशीनों की मरम्मत कराई जा रही है। हमारे प्लेटफार्म पर कुल पांच वाटर कूलर है, गर्मी शुरू होने से पहले यह सभी चालू होगी और यात्रियों को ठंडा पानी देगी।
- धीरज कपूर, स्टेशन अधीक्षक पानीपत।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर, गेहूं बेचने में नहीं होगी कोई दिक्कत; सरकार की 75 लाख टन खरीद की तैयारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।