Haryana Mayor Oath Ceremony: हरियाणा में 10 नए मेयर ने ली पद की शपथ, CM नायब सिंह सैनी ने सभी को दी बधाई
हरियाणा (Haryana Mayor Oath Ceremony) में आज 12 मार्च को हुए निकाय चुनाव में विजयी उम्मीदवारों ने शपथ ली। पंचकूला के सेक्टर 5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) मुख्य अतिथि रहे। बता दें कि अंबाला यमुनानगर करनाल पानीपत फरीदाबाद गुरुग्राम हिसार मानेसर सोनीपत और रोहतक के नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ ली।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। Haryana Mayor Oath Ceremony: हरियाणा में आज यानी मंगलवार को बीते 12 मार्च को हुए निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को शपथ दिलाई गई। पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया।
इस राज्यस्तरीय समारोह में सीएम सैनी के अलावा हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, परिवहन मंत्री अनिल विज और खेल मंत्री गौरव गौतम भी शामिल हुए।
सभी मेयर ने ली शपथ
इस समारोह में अंबाला की नवनिर्वाचित मेयर शैलजा सचदेवा, यमुनानगर की नवनिर्वाचित मेयर सुमन बहमनी, करनाल की नवनिर्वाचित मेयर रेनू बाला गुप्ता, पानीपत की नवनिर्वाचित मेयर कमल सैनी, फरीदाबाद से नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण जोशी, गुरुग्राम से नवनिर्वाचित मेयर राजरानी, हिसार से नवनिवार्चित मेयर प्रवीण कुमार, मानेसर से नवनिर्वाचित डॉ. इंद्रजीत कौर, सोनीपत से नवनिर्वाचित मेयर राजीव जैन और रोहतक से नवनिवार्चित मेयर राम अवतार ने शपथ ली।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के इन जिलों में होंगे 100 करोड़ से ज्यादा के काम, CM सैनी बोले- क्वालिटी से कोई समझौता नहीं
सीएम नायब सैनी ने दी बधाई
स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आप सभी संकल्प करें कि 100 दिन के अंदर जो हमने संकल्प लिया उसको पूरा करने का काम करें। उन्होंने कहा कि आप सभी अपना आचरण कार्यशाली सही रखें, जो लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी को बधाई दी। सीएम नायब सैनी ने कहा कि यह लोगों ने साबित कर दिया है कि प्रदेश के लोग पारदर्शिता और सुशासन चाहते हैं। प्रदेश के लोग यहां प्रदेश के लोगों ने खुशहाली चाहते है। नगर किसी भी प्रदेश की जीवन रेखा होती है।
हम सब जानते हैं कि बड़े-बड़े नगर देश प्रदेश की शान होते हैं। बाहर से आने वाले लोग नगर को देखकर उस प्रदेश की समृद्धि का अनुमान लगाते हैं, आकलन करते हैं कि प्रदेश किस गति से आगे बढ़ रहा है। आप हरियाणा प्रदेश की समृद्धि के प्रहरी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम को स्वच्छता में नंबर एक पर कैसे लाए? यह बैठ करके हम सभी को एक योजना बना करके उसके ऊपर काम करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- 14 अप्रैल को हरियाणा आएंगे PM मोदी, हिसार एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; अयोध्या समेत 5 शहरों के लिए उड़ान भरेगा विमान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।