Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 अप्रैल को हरियाणा आएंगे PM मोदी, हिसार एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; अयोध्या समेत 5 शहरों के लिए उड़ान भरेगा विमान

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 10:16 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा आ रहे हैं। वह यमुनानगर में दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट बिजली क्षमता की नई यूनिट का शिलान्यास करेंगे और हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर वह बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती भी मनाएंगे। हिसार से पांच शहरों के लिए विमान उड़ेगा।

    Hero Image
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर दी जानकारी।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आएंगे। वह दो बड़ी परियोजनाओं का ​शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। यमुनानगर में दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट बिजली क्षमता की नई यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी। मुख्य समारोह हिसार अथवा यमुनानगर में किया जाएगा, इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से सहमति आनी बाकी है। संभावना जताई जा रही है कि हिसार में मुख्य कार्यक्रम हो सकता है।

    सीएम नायब सैनी ने दी पीएम मोदी के दौरे की जानकारी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श के बाद सोमवार को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे की जानकारी दी। भाजपा हर साल 14 अप्रैल को राज्य स्तर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाती है।

    इस बार के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दलित समाज के लोगों ने भाजपा के प्रति उम्मीद अधिक भरोसा जताया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने के साथ-साथ भाजपा इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दलितों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करेगी।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 अप्रैल को जिस विद्युत परियोजना का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे, वह मौजूदा 2×300 मेगावाट संयंत्र के विस्तार का हिस्सा है। इस पावर प्लांट पर 7272 करोड़ रुपये की लागत आएगी। परियोजना पूरी करने के लिए 52 महीने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि 48 महीने के भीतर वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो सकेगा।

    180 यात्रियों की क्षमता वाली एयर बस का संचालन 

    इस परियोजना से बिजली उत्पादन के बाद घरेलू ऊर्जा का उत्पादन 3282 मेगावाट हो जाएगा। वर्तमान में हरियाणा के पास 14 हजार मेगावाट बिजली की उपलब्धता है। इसमें 2582 मेगावाट बिजली का उत्पादन हरियाणा की बिजली कंपनियां कर रही हैं।

    परियोजना के लिए केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा पर्यावरण मंत्रालय की ओर से सभी तरह की आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार में एकीकृत विमानन हब 7200 एकड़ में बन रहा है। 4200 एकड़ जमीन में हवाई अड्डे का निर्माण हुआ है, जबकि 3000 एकड़ में समेतिक एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है।

    यहां तीन हजार मीटर की हवाई पट्टी बनकर तैयार है, जिस पर 180 यात्रियों की क्षमता वाली एयर बस का संचालन हो सकेगा। हिसार से अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जम्मू और जयपुर के लिए हवाई उड़ान चालू होंगी। इनका विस्तार किया जाएगा।

    'जब भी हरियाणा आए पीएम, कुछ न कुछ देकर गए'

    हवाई अड्डे के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को केंद्र सरकार की ओर से लाइसेंस मिल चुका है। अंबाला हवाई अड्डे का उद्घाटन अगले चरण में अंबाला के हवाई अड्डे के उद्घाटन से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बड़ी परियोजनाएं बनकर तैयार हैं, उनका शिलान्यास और उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।

    पीएम मोदी जब भी हरियाणा आए, यहां के लोगों को बहुत कुछ देकर गए। हिसार अथवा यमुनानगर में किस स्थान पर कार्यक्रम होगा, इस बारे में अभी पीएमओ से अनुमति आनी बाकी है। पानीपत में दो और खेदड़ में भी बिजली की एक यूनिट का निर्माण किया जाएगा।

    हरियाणा सरकार की कोशिश राज्य को बिजली उत्पादन और उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनाने की है। कोई गांव ऐसा नहीं बचेगा, जहां 24 घंटे बिजली की सप्लाई नहीं होगी।