रेलवे का बड़ा फैसला, हादसों को रोकने के लिए कर दिया ये इंतजाम; तीन विभागों की टीम को सौंपी जिम्मेदारी
रेलवे में मालगाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अब मैकेनिकल कमर्शियल और इंजीनियरिंग विभाग की संयुक्त टीम निगरानी करेगी। प्रयागराज में 26 जून 2024 को मालगाड़ी पटरी से उतरने की घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया। टीम लदान की समानता सुनिश्चित करेगी ताकि असंतुलित भार के कारण दुर्घटनाएं न हों। बोर्ड ने सभी जोन को निर्देश दिया है कि डीआरएम के नेतृत्व में यह टीम बनाई जाए।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माल लदी मालगाड़ी अब रेलवे ट्रैक से नीचे न उतर जाए इसके लिए तीन विभागों की एक संयुक्त टीम निगरानी और निरीक्षण करेगी। किसी घटना-दुर्घटना पर जवाबदेही भी इनकी ही होगी। प्रयागराज के निरंजन पुल पर 26 जून 2024 को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।
इससे सबक लेते हुए रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (दर-प्रथम) अतुल कुमार द्वारा सभी जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पत्र भेजा गया है। निर्देश दिया है कि सभी मंडल के डीआरएम तीन सदस्यीय टीम बनाएं। इसमें मैकेनिकल, कामर्शियल और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।
इनकी यह जिम्मेदारी होगी कि मालगाड़ी में कोयला या अन्य लदान के दौरान कोई खामी न रह जाए। लदान एक समान रहे, उसमें असमानता न हो। मैकेनिकल, कामर्शियल और इंजीनियरिंग विभाग की टीम परखेगी कि कोयला या अन्य माल सही से लदा है कि नहीं।
क्या था मामला
26 जून 2024 को गाजियाबाद से पं. दीन दयाल उपाध्याय की ओर जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन अपराह्न 3.07 बजे प्रयागराज यार्ड में निरंजन पुल के पास उतर गए थे। 59 वैगन की मालगाड़ी में 18वें वैगन के अंदर उत्तरी हिस्से में तीन मीटर तक की लंबाई और 50 सेमी की ऊंचाई में कोयला भरा हुआ था।
दूसरी साइड यानी दक्षिणी दिशा खाली थी। ट्रेन जब निरंजन पुल पर पहुंची और छिवकी जाने वाले रूट पर लाइन बदलने लगी तो इसी स्थान पर मोड (कर्व) है। असमान लोड के कारण मोड़ पर वैगन झुक गया और अनियंत्रित होने से पहिए पटरी से नीचे उतर गए गए। इससे 18वें वैगन के पीछे लगे 10 व 20 नंबर के वैगन भी बेपटरी हुए थे।
ट्रेन के आगे कूद कर अधेड़ ने की आत्महत्या
वहीं, गोपालगंज में घर में पिता की बरखी के आयोजन की तैयारी हो रही थीं। इसी बीच सुबह सीताराम सरोज उर्फ पंडित घर से निकलकर नाश्ता करने के लिए जेठवारा बाजार निकल पड़े। कुछ ही घंटे बाद मोबाइल फोन से सूचना मिली कि सीताराम सरोज उर्फ पंडित की ट्रेन दुर्घटना में मौत गई है।
.jpg)
पिता के बरखी के दिन बेटे की मौत की सूचना पाते ही पूरे परिवार में गम की लहर दौड़ गई। लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप मेवा लाल जायसवाल कालेज के आगे ऊंचाहार की ओर से आ रही एक मालगाड़ी के सामने 9:45 बजे एक अधेड़ ने कूद शकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। शो की जामा तलाशी में जब से एक टेलर मास्टर की पर्ची पाई गई जिसमें लिखा मोबाइल नंबर के माध्यम से स्वजन को घटना की सूचना देते हुए शव की शिनाख्त की गई।
घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन में भतीजा विमलेश कुमार ने बताया कि आज हमारे बाबा छेदीलाल की बरखी है। दादा सीताराम जेठवारा बाजार में नाश्ता करने के लिए कहकर निकले थे। लेकिन कुछ घंटे बाद फोन के माध्यम से पता चला कि उनकी घटना में जान चली गई है। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।