Palamu News: रील बनाने से मना करने पर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम; 1 साल पहले ही हुई थी शादी
Palamu News पलामू से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक नवविवाहिता के रील बनाने पर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगी। अप्रैल 2024 में पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के मनीष कुमार से हुई थी। नीलाक्षी शादी के पहले से इंटरनेट मीडिया पर रील बनाती थी।

संवाद सूत्र, पाटन (पलामू)। Palamu News: जब से मोबाइल फोन स्मार्टफोन में तब्दील हुआ है, तब से वह मोबाइल फोन नहीं होकर असल जिंदगी से परे एक आभासी जिंदगी का मंच बन गया है। बहुत से लोग अपनी असल निजी जिंदगी से कहीं अधिक घंटे इस आभासी जिंदगी में गुजारने लगे हैं।
इसके कारण परिवार में कलह होना आम हो गया है। ऐसा करने से रोकने या मना करने पर जान देने पर उतारु हो जा रहे हैं। ऐसा ही वाकया पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में हुआ, जहां इंटरनेट मीडिया के उपयोग पर रोक लगाने से एक नवविवाहिता नीलाक्षी कुमारी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
2024 में हुई थी शादी
बताया गया कि नीलाक्षी कुमारी की शादी अप्रैल 2024 में पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के मनीष कुमार से हुई थी। नीलाक्षी शादी के पहले से इंटरनेट मीडिया पर रील बनाती थी। इंटरनेट मीडिया पर वह अपने मायके के एक युवक से चैटिंग करती थी। शादी के बाद भी उसका यह शौक जारी रहा।
इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। पति मनीष ने बताया कि नीलाक्षी शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन उसके परिवार वालों ने जबरदस्ती शादी करा दी थी। इसी विवाद में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
स्वजन ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
जबकि मृतका के पिता धनंजय सिंह ने पति, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा कि दहेज की बकाया राशि के कारण उनकी बेटी की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया। थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि प्रथमदृष्टया में आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है। फिलहाल पुलिस हर एक बिंदु पर छानबीन कर रही है।
रांची के अरगोड़ा में युवक की हत्या
वहीं एक अन्य घटना में रांची के अरगोड़ा इलाके में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में अरगोड़ा थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी अयुब अंसारी के बयान पर केस हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक नगर गेट नंबर के समीप रेलवे पटरी के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक की तेज धार हथियार से वार कर मारा गया है।
आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया गया लेकिन कोई पहचान नहीं कर पाया। युवक का फोटो सभी थानों में भेजा गया है ताकि युवक की पहचान हो सके। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में और खुलासा होगा। पुलिस का कहना है कि अशोक नगर में लगे हुए सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।