Jamshedpur News: जमशेदपुर में इस जगह चला बुलडोजर, 45 दुकानों को किया गया ध्वस्त; इलाके में मचा हड़कंप
Jamshedpur News जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसमें 45 अवैध झोपड़ीनुमा दुकानें तोड़ी गईं। यह अभियान जियाडा पदाधिकारी योगेन मांडी के नेतृत्व में चलाया गया और इसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। जियाडा के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगातार बुलडोजर चलाने का काम किया जा रहा है।

संवाद सहयोगी, गम्हरिया। Jamshedpur News: जियाडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान जियाडा पदाधिकारी योगेन मांडी के नेतृत्व में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीको मोड़ से बास्कोनगर तक जियाडा की जमीन अतिक्रमित कर अवैध रूप से बनाए गए करीब 45 झोपड़ीनुमा दुकानों को जमींदोज किया गया।
इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहे। जियाडा के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जियाडा के इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद से भुक्तभोगी दुकानदारों में असंतोष व्याप्त है।
दुकानदारों ने कहा कि इससे उन सभी झोपड़ पट्टी में रोजगार करने वाला का साधन छीन गया और हम सब के समक्ष बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दुकानदारों ने उजाड़े गए झोपड पट्टी के जगह रोजगार के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
बोकारो के थर्मल सब्जी मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण
बोकारो थर्मल स्थित सब्जी मार्केट में गुरुवार को स्टेट आफिसर अविनाश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और अतिक्रमण को हटाया। जहां-तहां दुकानें लगने से आने जाने का रास्ता बंद हो जा रहा था और सब्जी मार्केट के बाहर गंदगी भी फैलाई जा रही थी।
जिसे डीवीसी प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करवाया। उन्होंने कहा कि केवल रविवार के दिन साप्ताहिक बाजार के दौरान ही कहीं भी सब्जी दुकान लगा सकते हैं, लेकिन किसी के दरवाजे के बाहर नहीं। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद रास्ते को साफ भी करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अंदर दुकान अलाटमेंट की गई है, वहीं तय स्थान पर सब्जी लगाएं। जो बाहर गोल चक्कर के पास दुकान लगाते हैं, उन्हें हटाया जाएगा। अविनाश कुमार ने कहा कि सब्जी मार्केट के अंदर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था और गंदगी भी फैल रही थी। इसे लेकर कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण किसे कहते हैं
अतिक्रमण एक ऐसी स्थिति होती है जब कोई व्यक्ति या संस्था किसी अन्य व्यक्ति या संस्था की जमीन या संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर लेता है या उसका उपयोग करने लगता है। यह कब्जा अक्सर बिना मालिक की अनुमति के या कानूनी अधिकार के बिना किया जाता है।
- जमीन पर अवैध कब्जा: कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लेता है और उस पर अपना मकान या दुकान बना लेता है।
- सार्वजनिक स्थलों पर अवैध निर्माण: कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों जैसे कि सड़क, पार्क या सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर लेता है।
- व्यावसायिक स्थलों पर अवैध कब्जा: कोई व्यक्ति व्यावसायिक स्थलों जैसे कि बाजार, मॉल या ऑफिस पर अवैध रूप से कब्जा कर लेता है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।