Dhanbad News: धनबाद की 3 आलीशान बिल्डिंग अवैध घोषित, बुलडोजर से तोड़ने का आदेश; इलाके में मचा हड़कंप
Dhanbad News धनबाद नगर निगम ने तीन अवैध भवनों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। ये भवन नवाडीह आठ लेन सड़क और रांगाटांड में स्थित हैं। भवन मालिकों ने आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए थे जिसके कारण निगम ने इन्हें अवैध घोषित किया है। मामले की जानकारी मुख्य सचिव को दी गई है और उन्हें 15 दिनों के अंदर भवनों को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: धनबाद के विभिन्न इलाकों में बने तीन भवनों को अवैध करार दिया गया है। इनमें नवाडीह में बिनोद बिहारी चौक के पास स्थिति प्रमोद कुमार सिंह का भवन, आठ लेन सड़क स्थित गेल गैस स्टेशन के विपरीत स्थित अभय यादव की बिल्डिंग और रांगाटांड शंकर माल के बगल में स्थित संतोष कुमार का भवन शामिल हैं। इन तीनों भवनों को ध्वस्त करने का आदेश धनबाद नगर निगम की ओर से दिया गया है।
तीनों मकानमालिकों ने नहीं जमा करवाए कागजात
धनबाद नगर निगम की ओर से जरी सूचना के अनुसार झारखंड भवन विनयमन के तहत उपरोक्त तीनों भवनों की जांच की गई थी। जिस भूमि पर यह सभी बिल्डिंग बनाए गए हैं उस जमीन से संबंधित कागजात और निर्माण संबंधी सक्षम विभाग की अनुमति से संबंधित कागजातों की मांग उपरोक्त तीनों भूमि मालिकों से किया गया था। यह मांग मौखिक, लिखित एवं समाचार पत्रों में आम सूचना के माध्यम से मांगी गई थी।
मुख्य सचिव तक पहुंचा मामला
इसके बावजूद भी तीनों मालिकों ने जरुरत दस्तावेज धनबाद नगर निगम को उपलब्ध नहीं कराया। इसके बाद निगम ने उपरोक्त तीनों संरचनाओं को अनाधिकृत करार दिया। मामले को लेकर मुख्य सचिव को भी जानकारी दी गई। वहां से बताया गया कि 17 दिसंबर 2024 को सर्वोच्च न्यायालय के न्याय निर्णय ने भी ऐसे मामलों को लेकर अपना स्पष्ट निर्देश जारी कर चुकी है।
ऐसे में निगम ने तीनों व्यक्तियों को 15 दिनों के अंदर खुद के स्तर से उपरोक्त निर्माण को ध्वस्त करते हुए नगर निगम को सूचना देने का आदेश दिया है। इसके अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र देकर तीनों भवनों को तत्काल सील करने का भी आग्रह किया गया है।
बेरमो की आरमो पंचायत में खदान में ब्लास्ट से लोगों के घर में दरारें
बेरमो की आरमो पंचायत की नई बस्ती के ग्रामीण सीसीएल गोविंदपुर की खदान में होने वाली ब्लास्टिंग से वर्षों से परेशानी झेल रहे हैं। इस कारण वे लोग हमेशा भय के साए में जीने को विवश हैं। ब्लास्टिंग के कारण नई बस्ती के कई घरों में दरारें आ चुकी हैं।
गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर गोविंदपुर की खदान है और यहां पर सीसीएल कोयला निकालने के लिए ब्लास्टिंग करती है। ब्लास्टिंग होने से गांव में कंपन होती है, जिससे घरों में दरारें हो गई हैं। नई बस्ती में लगभग ढाई सौ घर हैं। जहां 1100 से अधिक लोग रहते हैं। गांव के घरों के अलावा गांव में एक सरकारी स्कूल है।
ब्लास्टिंग होने के कारण स्कूल में भी दरारें हो गई हैं। स्कूल में 100 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे के बीच ब्लास्टिंग होती है। जब ब्लास्टिंग की जाती है, उस वक्त घरों में रहने वाले लोग कंपन महसूस करते हैं। ब्लास्टिंग की समस्या को झेल रहे ग्रामीण सीसीएल प्रबंधन से भी अपनी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।