Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu News: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली पिता-पुत्र की जान, बाइक समेत जिंदा जले; ग्रामीणों में आक्रोश

    Updated: Mon, 05 May 2025 10:34 AM (IST)

    पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। कई दिनों से 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार नहर में गिरा था जिसकी जानकारी बिजली विभाग को दिए जाने के बाद भी उसे ठीक नहीं कराया गया। सोमवार सुबह वहां से गुजर रहे पिता-पुत्र उसकी चपेट में आकर बाइक समेत झुलस गए।

    Hero Image
    पलामू में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, हैदरनगर(पलामू)। हैदरनगर थाना के उत्तर कोयल मुख्य नहर स्थित मुखर्जी पुल के समीप खरगड़ा गांव का 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार नहर में गिरा था। उसी सड़क से डीजल तेल लेने बाइक से जा रहे सिमरसोत गांव निवासी 45 वर्षीय बिंदु मेहता व 12 वर्षीय उनका पुत्र बिपिन मेहता बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र बाइक समेत झुलस गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों में आक्रोश

    घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना देने के बावजूद तार को दुरुस्त नहीं किया जाता है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती है।

    घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर के अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार, थाना प्रभारी अफजल अंसारी पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है।

    मृतक बिंदु मेहता के भतीजी की आज शादी

    ग्रामीणों ने बताया कि सेमरसोत गांव निवासी बिंदु मेहता की भतीजी की आज सोमवार को बारात आने वाली थी। बिंदु मेहता अपने इकलौते पुत्र बिपिन मेहता को बाइक पर साथ लेकर अहले सुबह डीजल तेल लेने जा रहे थे। जिससे शादी में जेनरेटर में तेल की कमी नहीं हो सके।

    घटना की सूचना मिलते ही बिंदु मेहता के परिवार सहित गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना से गांव में मातम का माहौल है। बिंदु मेहता के घर शादी की खुशी मातम ने बदल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विद्युत विभाग की लापरवाही से घटी घटना

    घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं परिजनों को हर संभव मदद व मुआवजा दिलाने की बात कही है।

    कार्रवाई की मांग

    बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने व कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग कमजोर और गरीब लोगों पर केस कर परेशान करने के लिए है।

    विभाग को लगातार ग्रामीण जानकारी दे रहे थे, मगर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सड़क क्रॉसिंग की जगह पर अर्थ के साथ जाली देने का प्रावधान है। लापरवाही में विभाग ने किसी भी सड़क के ऊपर से पार किया गया तार में जाली नहीं देने का काम करता है। परिणामस्वरूप इस तरह की घटनाएं होती हैं।

    ये भी पढ़ें

    जमशेदपुर के कदमा मरीन ड्राइव में दिल दहलाने वाली घटना, कार में लगी आग में जिंदा जला युवक

    साहिबंगज में दुकानदार की हत्या से मचा हड़कंप, नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारी गोली

    comedy show banner
    comedy show banner