कम पानी पीने से हो जाएंगे गंभीर बीमारी का शिकार, ऑपरेशन तक की आ सकती है नौबत; ये है डॉक्टर की सलाह
आजकल गुर्दे की पथरी एक आम समस्या है जो आजकल लगातार बढ़ रही है। इस लेख में हम गुर्दे की पथरी के कारणों लक्षणों और उपचार के विकल्पों पर चर्चा करेंगे। हम ...और पढ़ें

ब्लॉकेज से किडनी में वापस जा सकता है यूरीन
स्टोन का आकार बढ़ने पर ऑपरेशन जरुरी
-
सिविल सर्जन ने कहा कि छोटा स्टोन होने से दवा लेने पर यूरीन के माध्यम स्टोन पास होने में मदद मिलेगी। अगर स्टोन बड़ा है तो कुछ समय तक इंतजार करना पड़ सकता है कि कि यह यूरीन के साथ अपने आप निकल जाए। -
अगर स्टोन का आकार बढ़ रहा है या उसके चलते किडनी को कोई नुकसान हो रहा है तो उसका इलाज किया जा सकता है। इसमें सबसे पहले दर्द कम करने की दवा दी जाती है और यूरेथ्रा को कंफर्ट किया जाता है। -
किडनी से निकला यूरीन ब्लेडर में जमा होता रहता है, जब यूरीन 300-400 मिलीलीटर से ज्यादा हो जाता है तो एक ट्यूब या नली के जरिए शरीर से बाहर निकलता है। इस ट्यूब को यूरेथ्रा कहते हैं। -
किडनी स्टोन होने पर यूरेथ्रा पर भी दबाव पड़ता है और दर्द होता है। इसलिए चिकित्सक दवाओं के जरिए उस दर्द को कम करने की कोशिश करते हैं। -
वर्तमान में किडनी स्टोन की बीमारी से निजात के लिए शाकवेव लिथोट्रिप्सी, यूरेटेरोस्कोपी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी ओपन सर्जरी किया जाता है।
बचाव के लिए खान-पान में करें परहेज
-
डॉ. सिन्हा के अनुसार अगर किसी मरीज को किडनी स्टोन की समस्या है, उनको खानपान में परहेज बरतना चाहिए। उनको नमक कम खाना चाहिए। हाई आक्सलेट वाली चीजें-चाकलेट, चाय, शकरकंद नहीं खानी चाहिए। -
इसके साथ ही मीट, कोलड्रिंक्स सहित ऐसी किसी चीज का प्रयोग न करें, जिसमें हाई फ्रुक्टोज कार्न सिरप हो। -
शराब या किसी भी डिहाइड्रेटिंग चीज के सेवन नहीं करना चाहिए। जिन्हें स्टोन्स नहीं हैं, उन्हें भी उपरोक्त डायट का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।