Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakur News: कलिकापुर में झाड़-फूंक के शक में व्यक्ति को बनाया बंधक, छुड़ाने गई पुलिस पर ग्रामीणों का आक्रोश

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 11:30 PM (IST)

    पाकुड़ के कालिकापुर में झाड़-फूंक के संदेह में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। पुलिस जब उसे छुड़ाने गई तो ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर द ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात झाड़-फूंक (ओझा-गुनी) के संदेह में ग्रामीणों ने 40 वर्षीय तकीबुल शेख को बंधक बना लिया।

    सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआइ अनंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोग उसे छोड़ने को राज़ी नहीं हुए। स्थिति बिगड़ते देख थाना से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, हालात इतने तनावपूर्ण हो गया कि पुलिस की एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस तकीबुल शेख को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई।

    ग्रामीणों का आरोप है कि तकीबुल शेख इलाके में झाड़-फूंक का कार्य करता है, जिसके प्रति लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही थी। इसी को लेकर कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया था। पुलिस की सूझबूझ और लगातार समझाने के बाद स्थिति नियंत्रित की जा सकी।

    नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि झाड़-फूंक के संदेह में एक व्यक्ति को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पुलिस टीम भेजी गई थी। मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति बरकरार है और एहतियातन पुलिस बल तैनात रखा गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

    यह भी पढ़ें- ठंड का कहर: चक्रधरपुर स्टेशन में बुजुर्ग महिला के मुंह से झाग के साथ निकला खून, अस्पताल में मौत

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: देश भर के आदिवासी प्रतिनिधि पहुंचे रांची, CM हेमंत ने कहा -झारखंड की मिट्टी में आदिवासी अस्मिता की शक्ति

    यह भी पढ़ें- BJP National President JP Nadda देवघर पहुंचे; रात में झारखंड की राजनीतिक स्थिति पर करेंगे मंथन, कोर कमेटी को सौंपेंगे विशेष टास्क