Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड का कहर: चक्रधरपुर स्टेशन में बुजुर्ग महिला के मुंह से झाग के साथ निकला खून, अस्पताल में मौत

    By Rupesh KumarEdited By: Shashank Baranwal
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 10:14 PM (IST)

    चक्रधरपुर स्टेशन पर ठंड के प्रकोप के चलते एक बुजुर्ग महिला की दुखद मौत हो गई। महिला के मुंह से झाग के साथ खून निकलने लगा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाय ...और पढ़ें

    Hero Image

    मृत वृद्ध महिला को ले जाते हुए। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। जैसे जैसे ठण्ड बढ़ रही है, यह कड़ाके की ठण्ड गरीबों पर मौत बनकर बरप रही है। ताज़ा मामले में चक्रधरपुर स्टेशन में भी एक 60 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी है। आशंका जाहिर की जा रही है कि उक्त महिला की भी ठंड से मौत हुई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार रात करीबन नौ बजे चक्रधरपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म में एक बूढ़ी महिला के मुंह से झाग के साथ खून निकलता देख स्टेशन मास्टर ने तत्काल महिला को एम्बुलेंस के ज़रिए इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुचने से पहले ही रास्ते में बूढ़ी महिला की मौत हो गई। 

    अस्पताल पहुंचने पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया । इसके बाद महिला के शव को मोर्चरी में रखा गया है । जानकारी के अनुसार मृत बूढ़ी महिला का क्या नाम है और कहाँ की रहने वाली है इसका पता नहीं चल पाया है।

    जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार एक नंबर प्लेटफॉर्म के पार्सल कार्यालय के समीप एक बूढ़ी महिला बैठी हुई थी । इस बीच अचानक महिला के मुंह से झाग के साथ खून निकलता देख आस पास के यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने स्टेशन मास्टर को सूचित कर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा था।

    West Singhbhoom

    एम्बुलेंस से महिला को रेलवे अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया था । जहां ईलाज के क्रम में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। यात्रियों ने बताया कि महिला स्टेशन में भिक्षाटन कर गुजर बसर कर रही थी।

    उसकी मौत ठंड से होने की आशंका जाहिर की जा रही है । बता दें की कुछ दिन पहले ही स्टेशन के पास खानाबदोश पति पत्नी की पेड़ के नीचे सोते हुए मौत हो गयी थी। बहरहाल बढती ठण्ड में खुले में सोने वाले गरीब मौत के आगोश में जा रहे हैं जो कि चिंता का विषय है।