Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्‍लड डोनेट करने के तुरंत बाद बॉडी में होने लगता है कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे हैरान; अब कभी नहीं रहेंगे रक्‍तदान में पीछे

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 04:43 PM (IST)

    लातेहार के साईं नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 50 से अधिक लोगों ने रक्‍तदान कियार। इस मौके पर डा. सरिता ने कहा कि रक्‍तदान से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। नर्सिंंग होम संचालक डा. रोहित कुमार ने कहा है कि ब्‍लड डोनेट करने के बाद शरीर में नया खून बनता है। इसके कई लाभ हैं।

    Hero Image
    साईं नर्सिंग होम में आयोजित रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान।

    संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार)। एनएच 39 से सटे देवनद नदी के समीप स्थित साई नर्सिंग होम परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हेल्थ प्वांइट रांची द्वारा आयोजित रक्तदान शिवर में मौजूद डा. सरिता ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। कहा कि एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान दूसरों की जिंदगी बचाने में सहायक होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्‍तदान के बाद शरीर में बनता है नया खून

    रक्तदान की महत्ता किसी व्यक्ति को तब समझ में आती है जब किसी अपने के लिए उसे खून की सख्त जरूरत होती है। सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करते रहने की अपील लोगों से की।

    नर्सिंंग होम संचालक डा. रोहित कुमार ने रक्तदान की महता बताते कहा कि रक्तदान का बड़ा लाभ रक्तवीर को भी मिलता है। रक्तदान के बाद शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है, जो नई ऊर्जा का संचार करता है। इससे शरीर में स्फूर्ति आती है। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर जीवन रक्षा का माध्यम बनना चाहिए।

    कुल 52 लोगों ने किया रक्‍तदान

    शिविर में एंबीशन कंप्यूटर सेंटर संचालक मोहिनिश कुमार बिक्की ने 30वां रक्तदान किया। कुल 52 लोगों ने रक्तदान कर दूसरों को रक्तदान के लिए प्ररित किया। इस दौरान सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर हौसला आफजाई की गई।

    मौके पर रांची से आई टीम के विवेक गौरव, विनीत मिश्रा, दीपक सोनी, दीपकरण, साजिद, उर्मिला और नर्सिंग होम संचालक के साथ संजीव आजाद पप्पू, राजेंद्र यादव, चंदभूषण केशरी मंटू, कौशल किशोर गुप्ता, लवली कुमारी, कविता उरांव, अनिमा एक्का, रौशन अग्रवाल बबलू, मोनिका टोप्पो, मोहिनिश कुमार, रूपेश कुमार, ममता कुमारी, कविता कुमारी, सौरव मिश्रा, ओम प्रकाश, रविराज समेत अन्य मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: 'लापता हेमंत सोरेन को ढूंढ लाओ; 11 हजार रुपये दूंगा...', BJP नेता का एलान; जगह-जगह चिपकाए पोस्टर

    यह भी पढ़ें: बिहार में धाक जमाने के बाद BJP का अगला फोकस झारखंड, राहुल-सोरेन ने भी बना लिया जबरदस्‍त प्‍लान; सत्ता के लिए जारी शह-मात का खेल