Ration Card: लातेहार के राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, DC के नए आदेश के बाद मची खलबली
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक की। इस बैठक में बैठक में राशन वितरण आधार सीडिंग डुप्लीकेट राशन कार्ड संबंधित प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जागरण संवाददाता, लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप समय पर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में राशन वितरण, आधार सीडिंग, डुप्लीकेट राशन कार्ड संबंधित प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
.jpg)
बैठक करते उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता। (जागरण)
बैठक में उपायुक्त ने एनएफएसए के तहत फरवरी और मार्च में जिले में किए गए खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुकूल काम न कर पाने वाले प्रखंडों पर नाराजगी जताते हुए खाद्य वितरण के कार्यों में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण समय पर कराना सुनिश्चित करें।
निष्क्रिय राशन कार्ड को लेकर दिया निर्देश
इस दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जाे निष्क्रिय राशन कार्ड हैं जिन्होंने लंबे समय से राशन का उठाव नहीं किया हो एवं विशेषकर पिछले 6 महीने से जिनके द्वारा राशन का उठाव नहीं किया गया है, वैसे लोगों को चिह्नित करते हुए उनके राशन कार्ड को रद करने की कार्रवाई करें।
इस बैठक में जिले में पीवीटीजी परिवारों को डाकिया योजना से दी जाने वाली राशन संबंधित समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पीवीटीजी परिवारों को समय पर शत-प्रतिशत डाकिया योजना का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित करें।
लम्बित मामलों को जल्द निपटाएं
सोना-सोबरन धोती साड़ी योजनान्तर्गत सभी लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। बीएसओ एवं डीएसओ लॉगिन में लंबित मामलों को अविलम्ब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा खाद्यान्न वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित मामले, पीवीटीजी डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान को लेकर निर्देश दिया गया।
वहीं, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण, चना दाल वितरण योजना, लाभुकों का ई-केवाईसी, पीजीएमएस शिकायत, सुसुप्त राशन कार्ड, समेत अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी सुयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिले, इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, एमओ उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-
Ration Card: 28 फरवरी है लास्ट डेट, E-KYC नहीं कराई तो 11 लाख लोगों को नाम राशन कार्ड से कटेगा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।