Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card e-KYC: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 31 मार्च से पहले कर लें यह काम; वरना नहीं मिलेगा राशन

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 04:52 PM (IST)

    Ration Card e-kyc गोड्डा जिले में 12 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से प्रति माह प्रति यूनिट पांच किग्रा अनाज मुफ्त में दिए जाते हैं। जिले में अब तक 7.34 लाख कार्ड धारकों ने ही ई-केवाईसी कराया है। वहीं पौने पांच लाख उपभोक्ताओं ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले कार्ड धारकों का राशन का उठाव बंद हो जाएगा।

    Hero Image
    31 मार्च के बाद ई-पाश मशीन से नहीं होगा राशन उठाव। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोड्डा। Ration Card e-kyc: ई-केवाईसी नहीं होने पर गोड्डा के पौने पांच लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अब पीडीएस दुकान से राशन उठाव में मुश्किलें आने वाली है।

    जिले में 12 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से प्रति माह प्रति यूनिट पांच किग्रा अनाज मुफ्त में दिए जाते हैं।

    केंद्र और राज्य सरकार की ओर से यहां कुल 2 लाख 72 हजार 908 राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिसमें 12 लाख 9 हजार 123 उपभोक्ताओं को एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) और जेएसएफएसएस (झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा स्कीम सरकार की योजना) के तहत राशन दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां अब तक 7.34 लाख कार्ड धारकों ने ही ई-केवाईसी कराया है। वहीं, पौने पांच लाख उपभोक्ताओं ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, अगर 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं हुआ, तो एक अप्रैल 2025 से ई-पाश मशीन से राशन का उठाव बंद हो जाएगा।

    उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

    इस मामले में बीते बुधवार की शाम उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

    बैठक में उपायुक्त के समक्ष खाद्यान्न आपूर्ति, पीडीएस की ओर से राशन वितरण, राशन कार्डधारियों के ई- केवाईसी समेत अन्य कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

    जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम ने बताया गया कि जिले में अब तक कुल 12 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों में से 7,33, 492 कार्डधारियों का ई-केवाईसी हो पाया है। उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान कहा कि आगामी 31 मार्च के पूर्व सभी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।

    जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से लाभुकों को समय पर राशन वितरण सुनिश्चित कराने के लिए पंचायत स्तर पर इसकी समीक्षा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को करनी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ई-केवाईसी कराने के कई आसान तरीके हैं।

    देश भर की किसी भी सरकारी राशन दुकान पर जाकर आधार सीडिंग या ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा फेशियल ई-केवाईसी की सुविधा भी उपलब्ध है। अगर कोई खुद से ई-केवाईसी करना चाहते है, तो 'मेरा ई-केवाईसी' एप या 'आधारफेसआरडी' एप डाउनलोड कर घर बैठे आसानी से ई-केवाईसी कर सकते हैं।

    होली में अवैध पटाखों की बिक्री 

    समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों को होली त्याेहार के अवसर पर अवैध पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने तथा क्षेत्र में सतत निगरानी और अनुश्रवण करने के निर्देश दिया।

    उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इसके लिए पटाखों की दुकानों की जांच भी करनी है। यह सुनिश्चित करना है कि पटाखा बेचने का लाइसेंस संबंधित दुकानदारों के पास है या नहीं।

    बगैर लाइसेंस के अगर कोई अनधिकृत रूप से विस्फोटक पदार्थों की बिक्री करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में डीएसओ श्रवण राम के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ, आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मीगण मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    Ration Card: 28 फरवरी है लास्ट डेट, E-KYC नहीं कराई तो 11 लाख लोगों को नाम राशन कार्ड से कटेगा

    OBC Caste List: कुड़मी समुदाय ओबीसी सूची में कैसे? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब