Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OBC Caste List: कुड़मी समुदाय ओबीसी सूची में कैसे? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 02:00 PM (IST)

    झारखंड हाई कोर्ट में कुड़मी समाज की याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें पूछा गया कि किस संवैधानिक प्रावधान के तहत कुड़मी समुदाय को ओबीसी सूची में डाला गया। कोर्ट ने केंद्र सरकार से हलफनामा दाखिल करने को कहा। झारखंड क्षत्रिय पहाड़ा समिति की याचिका को कोर्ट ने खारिज किया। कुड़मी समाज का कहना था कि यदि सरकार स्पष्ट जवाब दे तो विवाद सुलझ सकता है।

    Hero Image
    कुड़मी समुदाय ओबीसी सूची में कैसे? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में बुधवार को झारखंड एबोरिजिनल कुड़मी पंच बनाम केंद्र सरकार और अन्य मामले की सुनवाई हुई। कुड़मी समाज की याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर किस संवैधानिक प्रविधान या कानून के तहत कुड़मी समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची में डाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने केंद्र सरकार को इस संबंध में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। वहीं, झारखंड क्षत्रिय पहाड़ा समिति द्वारा दायर एक याचिका को अदालत ने खारिज कर दी। बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की पीठ में याचिका पर सुनवाई हुई।

    झारखंड एबोरिजिनल कुड़मी पंच ने दाखिल की थी याचिका

    यह याचिका झारखंड एबोरिजिनल कुड़मी पंच की ओर से दायर की गई थी, जिसमें केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की गई कि कुड़मी समुदाय को ओबीसी सूची में रखने का संवैधानिक आधार क्या है।

    इस दौरान, अजीत ओरांव नामक व्यक्ति ने झारखंड क्षत्रिय पहाड़ा समिति की ओर से एक याचिका दायर कर आग्रह किया था कि अदालत अपने आठ अप्रैल 2024 के आदेश को वापस ले। उनका तर्क था कि अदालत ने यह आदेश बिना झारखंड क्षत्रिय पहाड़ा समिति को सुने पारित कर दिया था।

    'न केंद्र के खिलाफ, न किसी निजी संगठन के'

    हालांकि, कुड़मी समाज की ओर से अधिवक्ता आकाशदीप ने अदालत में दलील दी कि उनकी रिट याचिका मूल रूप से केंद्र सरकार के खिलाफ है, न कि किसी निजी संगठन के।

    उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज सिर्फ यह जानना चाहता है कि सरकार ने किस संवैधानिक प्रावधान के तहत उन्हें ओबीसी में शामिल किया है। यदि सरकार इस प्रश्न का स्पष्ट उत्तर दे देती है, तो विवाद स्वतः समाप्त हो जाएगा।

    अधिवक्ता ने अदालत को यह भी बताया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद केंद्र सरकार अब तक कोई जवाब दाखिल नहीं कर पाई है।

    इस पर अदालत ने झारखंड क्षत्रिय पहाड़ा समिति की याचिका को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया और कुड़मी समुदाय की याचिका को मेरिट के आधार पर सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, तैयारियों में जुटा स्टेट इलेक्शन कमीशन

    ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana: होली से पहले मंईयां सम्मान योजना ने बढ़ा दी टेंशन, कई महिलाओं को लगा झटका