Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: टोरी रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने फूंका हाइवा, राहुल दुबे गैंग ने ली जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 12:40 PM (IST)

    लातेहार के टोरी जंक्शन स्थित टीपीएसटी रेलवे कोल साइडिंग में बुधवार की रात अपराधियों ने एक हाइवा को आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। राहुल दुबे गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है और कोयला कारोबारियों को चेतावनी दी है कि बिना उनसे संपर्क किए काम करने पर गंभीर परिणाम होंगे।

    Hero Image
    टोरी रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने फूंका हाइवा। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, लातेहार। टोरी जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित टीपीएसटी रेलवे कोल साइडिंग में बुधवार की मध्यरात्रि में अपराधियों ने उत्पात मचाया। साइडिंग में कोयला अनलोड कर निकल रहे हाइवा (ओडी 09 वी 1907) को फूंक डाला।

    मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि लगभग आधा दर्जन अपराधियों का समूह सायडिंग पहुंचा। सायडिंग में खड़े एक हाइवा को आग लगा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद गोलीबारी करते अपराधी वहां से फरार हो गए।

    पुलिस ने घटना की जानकारी

    अपराधियों द्वारा टीपीएसटी कोल सायडिंग टोरी में अपराधियों द्वारा हाइवा फूंके जाने की सूचना के बाद चंदवा थाना पुलिस के साथ लातेहार जिला पुलिस के पदाधिकारी भी पहुंचे। घटना की जानकारी ली।

    वरीय पुलिस पदाधिकारी भी स्थानीय पुलिस से घटना की जानकारी लेकर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए निर्देशित किया।

    उनके निर्देश पर छापामारी अभियान तेज कर दिया गया। अपराधियों द्वारा हाइवा फूंके जाने की जानकारी के बाद व्यवसायियों में दहशत रहा।

    राहुल दुबे गैंग ने ली घटना की जिम्मेदारी

    टीपीएसटी कोल साइडिंग में हाइवा को जलाने और गोलीबारी की जिम्मेवारी राहुल दुबे गैंग ने ली है। पर्चा छोड़ने के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी घटना की जिम्मेदारी ली है।

    चंदवा, बालूमाथ, चतरा, लातेहार के सभी कोयला कारोबारियों को चेताते हुए कहा है कि बिना मुझसे प्रदीप गंझू, राहुल दुबे से मैनेज किए अपना सारा काम बंद कर दें, वरना आगे आप लोगों की खोपड़ी खोल दी जाएगी।

    पर्ची में लिखा है कि राहुल दुबे इस को अंजाम देता है। रंजीत गुप्ता को चेतावनी दी जाती है कि अगर बिना बात किए काम चालू किया तो इससे भी बुरा होगा।

    क्या कहते हैं डीआईजी

    डीआईजी नौशाद आलम ने कहा है कि अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस कटिबद्ध है। अपराधियों से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। क्षेत्र में कार्य करनेवाले ठेकेदारों, व्यवसायियों और आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों से पुलिस को सार्थक सहयोग करने और किसी तरह की जानकारी की गुप्त सूचना पुलिस को देने की अपील भी की है।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand Politics: बिहार-झारखंड के बीच संपत्ति बंटवारे पर होगी चर्चा : सम्राट चौधरी

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकारी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त वाई-फाई

    comedy show banner
    comedy show banner