Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैद्यनाथ राम के मंत्री नहीं बनने से Champai soren की बढ़ेगी टेंशन! चुनाव में वोट बैंक पर पड़ सकता है सीधा असर

    By Utkarsh Pandey Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 17 Feb 2024 04:53 PM (IST)

    Champai Soren Cabinet चंपई सोरेन सरकार के कैबिनेट में लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम को शामिल नहीं करने पर लातेहार विधानसभा क्षेत्र में खासी मायूसी और रोष देखा जा रहा है। लोगों ने कहा कि विधायक बैद्यनाथ राम को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं कर क्षेत्र की जनता की उपेक्षा की गई है। लोगों के साथ किया गया एक भद्दा मजाक है।

    Hero Image
    बैद्यनाथ राम के मंत्री नहीं बनने से Champai soren की बढ़ेगी टेंशन!

    संवाद सूत्र, लातेहार। चंपई सोरेन सरकार के कैबिनेट में लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम को शामिल नहीं करने पर लातेहार विधानसभा क्षेत्र में खासी मायूसी और रोष देखा जा रहा है। लोगों ने कहा कि विधायक बैद्यनाथ राम को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं कर क्षेत्र की जनता की उपेक्षा की गई है। लोगों के साथ एक भद्दा मजाक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने कहा कि जब विधायक बैद्यनाथ राम का नाम फाइनल हो गया था और उन्हें राजभवन से बुलावा भी आ गया था तो किस परिस्थिति में अंतिम समय में उनका नाम सूची से हटाया गया।

    बता दें कि जब लोगों को पता चला कि विधायक बैद्यनाथ राम का नाम सूची में आ गया है और उन्हें मंत्री पद की शपथ लेनी है तो लातेहार विधानसभा क्षेत्र में काफी उल्लास देखा गया।

    विधायक के समर्थकों ने मिठाइयों तक के ऑडर दे दिये थे, लेकिन जब उन्हें शपथ नहीं दिलायी गयी तो वे खासे मायूस हो गए। लातेहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा तथा वैश्य महासभा ने संयुक्त रूप से बैद्यनाथ राम को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर रोष प्रकट किया।

    'झारखंड में लगभग 50 लाख अनुसूचित जनजाति के लोग रहते'

    लातेहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सुशील अग्रवाल व राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि अनुसूचित जाति के एक विधायक का अंतिम समय में सूची से नाम काटा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लातेहार की जनता इसे कतई बर्दास्त नहीं करेगी।

    उन्होंने कहा कि झारखंड में लगभग 50 लाख अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं। चंपई सोरेन सरकार में अजा समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से लोगों में भारी निराशा है। वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र शौंडिक ने कहा कि इसके विरोध में अगर सड़क में भी उतरना पड़े तो लोग उतरेंगे।

    विधायक बैद्यनाथ राम को मंत्री नहीं बनाये जाने पर झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं में भी खासी नाराजगी देखी जा रही है। ओबीसी नेता पवन कुमार दिलीप, उमाकांत प्रसाद, अंकित पांडेय,विशाल कुमार व आशीष कुमार उर्फ मुनी ने भी आक्रोश जाहिर किया।

    ये भी पढ़ें:

    Champai Cabinet: 'मेरे साथ गलत...', कांग्रेस के बाद हेमंत खेमे के विधायक के बदले सुर; बढ़ी सियासी उथल-पुथल

    क्या झारखंड में गिर जाएगी सरकार? Champai Soren ने अचानक दिल्ली का बनाया प्लान; कांग्रेस आलाकमान से हो सकती है मुलाकात