Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार और बाइक में हुई जबरदस्‍त टक्‍कर, मोटरसाइकिल से औंधे मुंह सड़क पर गिरे दो, भीड़ ने गाड़ी पर उतारा गुस्‍सा

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 01:17 PM (IST)

    स्विफ्ट डिजायर कार और प्लैटिना बाइक के बीच झुमरी तिलैया शहर के महाराणा प्रताप चौक पर जोरदार टक्‍कर हुई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोडरमा में कार और बाइक में जोरदार टक्‍कर

    जासं, कोडरमा। झुमरी तिलैया शहर के महाराणा प्रताप चौक पर मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच 02 एजेड 8253 कोडरमा से बाईपास की तरफ जा रही थी, वही प्लैटिना बाइक संख्या जेएच 12 जी 6740 पर सवार दो युवक महाराणा प्रताप चौक से जलवाबाद की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार एक युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है। जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक को हल्की चोट लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीड़ ने कार में की तोड़फोड़

    वहीं घटनास्थल पर तिलैया पुलिस के पहुंचने से पहले आक्रोशित लोगों ने स्विफ्ट डिजायर कार में तोड़फोड़ भी की है। कार पर सवार लोगों की पहचान हजारीबाग निवासी रामविलास सिंह, उनकी बहू पूजा कुमारी और कार चालक राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग बिहार के नवादा जिला अंतर्गत हिसुआ से हजारीबाग लौट रहे थे। वहीं बाइक सवार घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार घायल युवक की पहचान जलवाबाद निवासी मोहम्मद सोहेल 18 वर्ष और मोहम्मद आरिस के रूप में की गई।

    स्विफ्ट डिजायर से कल भी हुई एक दुर्घटना

    इसी तरह से सड़क दुर्घटना की एक और घटना बीते दिनों जामताड़ा से सामने  आई थी। इसमें भी एक स्विफ्ट डिजायर कार से लगी टक्‍कर में एक मासूम की मौत हो गई। बीते रविवार को सुबह साढ़े सात की इस घटना में मृत बच्‍चे की पहचान चार साल के देव कुमार मंडल के रूप में हुई है, जो अपने दादा के साथ हाइवे पर किसी दुकान से कुछ खरीदने के लिए गया था और तभी वह दुर्घटना की चपेट में आ गया।

    यहां पढ़ें पूरी खबर-

    Jamtara Road Accident: दादा के साथ अपने आखिरी सफर पर था पोता, हाथ छुड़ाकर आगे बढ़ते ही हुआ दुनिया से रुखसत

    दैनिक जागरण सड़क सुरक्षा अभियान: हादसे में घायलों को अस्‍पताल में एडमिट कराने से न डरें, नहीं होगा केस