Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamtara Road Accident: दादा के साथ अपने आखिरी सफर पर था पोता, हाथ छुड़ाकर आगे बढ़ते ही हुआ दुनिया से रुखसत

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 04:37 PM (IST)

    पोता अपने दादा के साथ दुकान पर कुछ खरीदने गया था। घर वापस लौटते वक्‍त संयोग से उसका अपने दादा से हाथ छूट गया और इसी बीच एक कार ने उसे जोरदार टक्‍कर मा ...और पढ़ें

    Hero Image
    जामताड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में पोते की मौत

    संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा)। गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के नतूनडीह के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार की ठोकर से एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना रविवार की सुबह 7:30 बजे की है। मृतक की पहचान नतूनडीह ग्रामवासी भविष्य मंडल के चार वर्षीय पुत्र देव कुमार मंडल के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादा से हाथ छूटना पोते को पड़ा भारी 

    जानकारी के अनुसार देव कुमार मंडल अपने दादा नंदू मंडल के साथ हाईवे पर दुकान में कुछ खरीदारी करने गया था। खरीदारी कर देव अपने दादा के साथ वापस अपने घर लौट रहा था। संयोग से इस वक्त उसका हाथ दादा के हाथ से छूट गया और इसी दौरान हाईवे पार करने के क्रम में एक स्विफ्ट डिजायर कार ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।

    चालाकी से भाग निकला चालक धर दबोचा गया

    मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्विफ्ट कार चालक तेज गति से मौके से भाग निकला। हालांकि, पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धक्का मारने वाली स्विफ्ट कार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के छायटांड़ ईदगाह मोड़ से बरामद कर लिया गया।

    बच्चे की मौत की खबर पाकर स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। रविवार को पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने कुछ देर तक सड़क जाम भी किया, लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद तुरंत सड़क जाम खत्म हो गया।

    परिवार को दी जाएगी सहायता राशि

    इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि हिट एंड रन में सरकार से मिलने वाले दो लाख रुपये का मुआवजा मासूम के परिजनों को दिलाया जाएगा। साथ ही गाड़ी के इंश्योरेंस की राशि भी दिलाने का प्रयास होगा। घटना बहुत ही दुखद है। बच्चे को धक्का मारकर भागनेवाली कार को बरामद कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    दुखद: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, मानसिक बीमार बड़े भाई को ढूंढ़ने निकले थे, रास्ते में हो गई अनहोनी

    Road Accident: आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई, सत्यम एजेंसी के मालिक के बेटे की दर्दनाक मौत