Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुखद: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, मानसिक बीमार बड़े भाई को ढूंढ़ने निकले थे, रास्ते में हो गई अनहोनी

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 07:21 PM (IST)

    हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर मुकदमा लिखा है। असंद्रा थाना के ग्राम संगौरा सैदखां के रहने वाले 18 वर्षीय विकास और 17 ...और पढ़ें

    Hero Image
    हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    बाराबंकी, जागरण टीम: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर मुकदमा लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असंद्रा थाना के ग्राम संगौरा सैदखां के रहने वाले 18 वर्षीय विकास और 17 वर्षीय सुभाष रविवार को मोटरसाइकिल से अपने बड़े भाई अशोक की तलाश में जा रहे थे। भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग स्थित बंजारा गांव के मोड़ पर बाइक सवार दोनों भाइयों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। सुभाष और विकास मौके की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। हादसे के कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया पुलिस में मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया।

    आरा मशीन में हुई थी पिता की मौत

    सुभाष और विकास के पिता चंद्रिका रावत एक आरा मशीन फैक्ट्री में कार्य करते थे। कई साल पहले उनकी आरा मशीन में कटकर दर्दनाक मौत हो गई थी।

    लंबे समय से चल रहा है इलाज

    गांववालों ने बताया कि सबसे बड़ा भाई अशोक कुमार मानसिक रूप से बीमार है। उसका कई वर्षों से इलाज चल रहा है। रविवार सुबह वह कहीं चले गए थे, जिनकी तलाश में दोनों भाई निकले थे। तभी यह हादसा हो गया। असंद्रा थाना प्रभारी निरीक्षक नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तक को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में मुकदमा लिखा गया है।