Road Accident: आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई, सत्यम एजेंसी के मालिक के बेटे की दर्दनाक मौत
रायबरेली जिले के सलोन इलाके में पुलिस चौकी के निकट आवारा पशु को बचाने के चक्कर में स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में हीरो मोटर एजेंसी के मालिक ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, रायबरेली: जिले के सलोन इलाके में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पुलिस चौकी के निकट आवारा पशु को बचाने के चक्कर में स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में हीरो मोटर एजेंसी के मालिक के बेटे की दर्दनाक मौत गई। वहीं कार में सवार दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक को ट्रामा सेंटर रेफ़र किया गया, जबकि दूसरे युवक का जिला अस्पताल में इलाज में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई
जानकारी के मुताबिक सलोन कस्बा निवासी राजकुमार कौशल की जगतपुर रोड पर हीरो बाइक की एजेंसी है। रविवार को देर शाम राजकुमार कौशल का सबसे छोटा लड़का सत्यम कौशल (32) एजेंसी में काम करने वाले प्रशांत गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी कस्बा सलोन, मयंक श्रीवास्तव पुत्र श्याम मोहन श्रीवास्तव निवासी इंदिरा नगर रायबरेली के साथ एजेंसी के काम से रायबरेली गए हुए थे। देर रात सत्यम कैशल अपने दोनो साथियों के साथ स्विफ्ट गाड़ी से सलोन अपने घर लौट रहे थे। पुलिस चौकी के निकट अवारा मवेशी को बचाने के चक्कर मे स्विफ्ट गाड़ी शीशम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
घायलों का अस्पताल में इलाज़ जारी
हादसे के बाद पुलिस चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप ने सभी घायलो को एम्बुलेंस से रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एजेंसी के मालिक के बेटे सत्यम की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि मयंक की हालत गम्भीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफ़र कर दिया गया। अब प्रशांत का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
कोतवाली प्रभारी बृजेश राय ने बताया कि रविवार देर रात की घटना है। कस्बा निवासी व्यवसाई के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। दो का इलाज चल रहा है। पुलिस को दुर्घटना की शिकायत मिली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।