Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: झारखंड के यात्रियों को रेलवे का तोहफा, दिल्ली आना-जाना होगा आसान; चलेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 06:45 PM (IST)

    होली से पहले रेलवे ने झारखंड के रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब पुरी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली नई साप्ताहिक नई ट्रेन का ठहराव शनिवार से शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के क्योंझरगढ़ स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन झारखंड के गोमो और कोडरमा स्टेशन पर रुकेगी।

    Hero Image
    Train News: झारखंड के यात्रियों को रेलवे का तोहफा, दिल्ली आना-जाना होगा आसान; चलेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। पुरी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली नई साप्ताहिक नई ट्रेन संख्या 18427/18428 का ठहराव शनिवार से प्रारंभ हो जाएगा। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के क्योंझरगढ़ रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेन का गोमो, कोडरमा, गया व डीडीयू के रास्ते कई स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 9 मार्च को पुरी से खुलेगी और कोडरमा के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन 

    पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन शनिवार को सुबह 04.15 पुरी से खुलकर रात 19.10 बजे कोडरमा पहुंचेगी। डाउन में आनंद विहार से प्रत्येक रविवार की शाम 17.20 बजे खुलेगी और अगले दिन सोमवार की सुबह 7.58 बजे कोडरमा पहुंचेगी।

    पुरी व आनंद विहार के बीच यह ट्रेन सखी गोपाल, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जखनपुरा, हरिश्चंद्रपुर, कोडूझागढ़, वंशपानी, डेगोपासी, बोकारो स्टील सिटी, चाईबासा, गोमो, चंदेल, मुरी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, कोडरमा, गया, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टुंडला में रुकेगी।

    ये भी पढ़ें-

    इंतजार खत्‍म! गोड्डा से देवघर जाना हुआ आसान, नई डेमू ट्रेन का परिचालन आज से; देखें पूरी समय सारिणी

    South East Railway: रेलवे कर्मचारियों की मनमानी होगी खत्म, अब समय से आना होगा दफ्तर; नहीं तो कटेगी सैलरी