Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्‍म! गोड्डा से देवघर जाना हुआ आसान, नई डेमू ट्रेन का परिचालन आज से; देखें पूरी समय सारिणी

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 11:56 AM (IST)

    देवघर से गोड्डा डीएमयू ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो जाएगा। रविवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी यह ट्रेन। यह पहली दफा है जब गोड्डा-देवघर नई रेलखंड पर सीधी रेल सेवा शुरू होने जा रही है। स्थानीय सांसद डा. निशिकांत दुबे रेलवे के आला अधिकारियों के साथ इसका उद्घाटन करेंगे। ट्रेन में आठ डिब्‍बे होंगे और यह डीजल से चलेगी।

    Hero Image
    देवघर-गोड्डा रेलखंड पर आज से चलेगी नई डेमू ट्रेन।

    संस, गोड्डा। गोड्डा जिला के लिए बुधवार का दिन भी रेल के लिहाज से खास होने जा रहा है। यहां गोड्डा-देवघर नई रेलखंड पर बुधवार से सीधी रेल सेवा शुरू होने जा रही है। इससे अब लोगों को बाबा नगरी देवघर व जसीडीह जाने में सहूलियत होगी। गोड्डा से खुलने वाली यह 13वीं ट्रेन होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले लोगों को भाया दुमका होकर ट्रेन से देवघर जाना पड़ता था, लेकिन अब सीधी रेल सेवा शुरू होने जा रही है। छह मार्च, 2024 को गोड्डा देवघर नई रेलखंड पर पहली ट्रेन का उद्धाटन परिचालन देवघर से सुबह 11 बजे होगा, जो दोपहर 12.40 मिनट पर गोड्डा पहुंचेगी। इस मौके पर स्थानीय सांसद डा. निशिकांत दुबे मौजूद रहेंगे जबकि रेलवे एडीआरएम सहित आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।

    हफ्ते में छह दिन चलेगी ट्रेन

    वही वापसी में यह ट्रेन 12.50 बजे दोपहर गोड्डा रेलवे स्टेशन से खुलेगी व जहां तीन बजकर 15 मिनट पर देवघर स्टेशन पहुंचेगी। वह देवघर नई रेलखंड के शुरूआत होने से जिले वासियों में काफी खुशी देखी जा रही है।

    यह ट्रेन गोड्डा से कठौन, पोड़ैयाहाट, गंगवारा, हंसडीहा, ककनी, हरलाटाढ़, खरियाडीह मोहनपुर होकर देवघर तक पहुंचेगी। नई रेलखंड पर यह पहली ट्रेन है। जहां ट्रेन में दो डीपीसी व छह कोच यानि इंजन सहित आठ डब्बे होंगे और डीजल इंजन से चलेगी। जबकि रविवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी।

    कुछ नई ट्रेन भी इस रूट से चलेंगी

    नई रेलखंड पर यात्री ट्रेन परिचालन के शुरू होने के साथ यह भी लगभग तय हो गया है कि आने वाले समय में देवघर जसीडीह से खुलने वाले कुछ ट्रेन का विस्तार गोड्डा तक होगा जबकि कुछ नई ट्रेन भी इस मार्ग पर चलेगी।

    मालूम हो कि गोड्डा देवघर नई रेलखंड पर मोहनपुर से हंसडीहा के बीच लगभग 38 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाकर देवघर को गोड्डा से जोड़ा गया है।

    देवघर-गोड्डा डेमू ट्रेन की समय सारिणी

    स्‍टेशन खुलने का समय
    देवघर 10:35 बजे सुबह
    मोहनपुर 10:47
    हंसडीहा 11:48
    पोड़ैयाहाट 12.06
    गोड्डा 12:40 दोपहर

    गोड्डा-देवघर डेमू ट्रेन की समय सारिणी

    स्‍टेशन खुलने का समय
    गोड्डा 12:50 बजे दोपहर
    पोड़ैयाहाट 01:30
    हंसडीहा 01:38
    मोहनपुर 02:40
    देवघर 03:15

    यह भी पढ़ें: Jobs in Jharkhand: अगले तीन महीने में झारखंड में होगी नौकरियों की बारिश... चंपई सरकार में मंत्री ने कर दिया बड़ा एलान

    यह भी पढ़ें: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर! कोरोना के समय बढ़ा किराया रेलवे ने लिया वापस, दस से 50 रु. तक घटा किराया