Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koderma News: सौतेली दादी ने 6 साल के पोते की गला घोंटकर कर दी हत्या, गुनाह कबूल करते हुए बताई वजह

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 12:23 PM (IST)

    कोडरमा में 6 वर्षीय बच्चे सौरव कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने सौतेली दादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्चे के पिता अरविंद कुमार ने अपनी सौतेली मां पिता और सौतेले भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया जिसमें गले पर रस्सी का निशान मिला। जांच के बाद सौतेली दादी को गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    सौतेली दादी ने 6 साल के पोते की गला घोंटकर कर दी हत्या

    संवाद सहयोगी, कोडरमा। Koderma News: कोडरमा में तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी में एक छह वर्षीय बच्चे की सौतेली दादी ने ही गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृत बच्चे की दादी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गझंडी में छह वर्षीय बालक सौरव कुमार की मौत की घटना में उसके पिता अरविंद कुमार ने तिलैया थाना में आवेदन देकर उसकी हत्या करने का आरोप अपनी सौतेली मां, पिता व अपने सौतेले भाइयों पर लगाया था। बालक की मौत रविवार को हुई थी।

    दफन किए गए बच्चे का शव कब्र से बाहर निकाला गया

    शिकायत के बाद तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन कर पहले दफन कर दिए गए बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

    प्रथम दृष्टया पुलिस ने पाया कि बच्चे के गले पर रस्सी का निशान था। इसके बाद बच्चे की मां द्वारा दिए गए आवेदन व जांच के क्रम में मिले साक्ष्य के आधार पर बालक के दादा, सौतेली दादी और उसके सौतेले चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

    बच्चे की सौतेली दादी ने गुनाह कबूल किया

    इसमें बच्चे की सौतेली दादी (रेखा देवी) ने स्वीकार किया कि उसने ही द्वेष की भावना से साड़ी को रस्सीनुमा बनाकर बच्चे के गले में लपेटते हुए कसकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। उसकी निशानदेही पर साड़ी की रस्सी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। सौतेली दादी को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    ये भी पढ़ें

    Dhanbad News: धारदार हथियार और पीट-पीटकर युवक की बेरहमी से हत्या, कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था गांव

    Dhanbad Crime: वासेपुर के जमीन कारोबारी का सिर में गोली मारकर मर्डर, बाइक से आए थे 3 बदमाश