Dhanbad News: धारदार हथियार और पीट-पीटकर युवक की बेरहमी से हत्या, कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था गांव
Dhanbad Murder News धनबाद के कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के पीछे रामनवमी की रात 35 वर्षीय युवक कुंदन रवानी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कुंदन रवानी हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। वह कुछ महीना पहले ही जेल से छूटकर आया था। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, चिरकुंडा (धनबाद)। कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन के पीछे रामनवमी की रात 35 वर्षीय युवक कुंदन रवानी की बेरहमी से धारदार हथियार और पीट-पीट कर कुछ लोगों ने हत्या कर दी।
कुंदन रवानी हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। वह कुछ महीना पहले ही जेल से छूटकर आया था। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की घेराबंदी की है। वहीं, कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह है मामला
रविवार की रात्रि कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित एडमिनिस्ट्रेटिव भवन के पीछे बने हनुमान मंदिर के समीप रामनवमी के अवसर पर खिचड़ी प्रसाद खिलाया जा रहा था। कुछ लोग वहां बज रहे गाना का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान कुंदन रवानी वहां पहुंचकर उस कार्यक्रम में शामिल हो गया।
घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस।
वह अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर शराब पीने लगा। इसी दौरान कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर पहुंची चिरकुंडा पुलिस ने घायल अवस्था में उसे स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटनास्थल से मृतक के खून के निशान सैंपल लेकर फॉरेंसिक जांच कराएगी। घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में पुलिस जुट गई है।
वहीं, आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। चिरकुंडा थानेदार रामजी राय ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Jharkhand News: मनाली घूमने गए थे रांची के 2 युवक, हिमाचल की चंद्रा नदी में बहे; एक का शव बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।